IPL 2024_ playing xi

IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) को दो बड़े मुकाबले है. जिसमे पहला मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला जाएगा. और दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. आज के 28वा मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अपने पिछले मुकाबले हार का सामना करना पड़ा था. कोलकाता को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों  हार का सामना करना पड़ा, वही लखनऊ सुपरजायंट्स को पिछले मैच में दिल्ली से हार का सामना करना पड़ा था. मैच से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI देखते है .

लखनऊ कोलकाता पड़ा है भारी

अगर  कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) की टीम आईपीएल (IPL) में अब तक मुकाबले की बात करे तो कुल 3 बार आमने सामने हुई है. जिसमे लखनऊ सुपरजायंट्स ने कोलकाता पर भारी पड़ा है. लखनऊ ने 3 मुकाबले कोलकाता के साथ खेले है जिसमे तीनों मुकाबलों में जीत हासिल की है. तो वहीं केकेआर को एक भी मुकाबले में जीता नही हासिल हुआ है. जिससे देखा जाये तो लखनऊ का पलड़ा यहां भारी रहा. लेकिन इस बार मैच केकेआर के होम ग्राउंड पर खेला जा रहा है जिसमे केकेआर के लिए पॉजिटिव साबित हो सकता है. कोलकाता की नजर लखनऊ के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने पर होगी.

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

बात करे दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की तो कुछ ऐसे हो सकते है संभावित प्लेइंग इलेवन .

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित XI: केएल राहुल(कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, निकलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस.

कोलकाता नाईट राइडर्स की संभावित XI: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान) रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसल.

Rahul Mishra

Rahul Mishra - An ardent cricket fan, Rahul is covering cricket for last 3 years and has worked with news portal. His analytical skills reflect very well in match previews and reviews.