भारतीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज में खेले गए आज पहला वनडे मुकाबला खेला गया. भारत ने पहला मैच में ही जीत ही नहीं बल्कि बड़ी जीत हासिल की है. इस मैच भारत के महज 2 गेंदबाज ने पूरी साउथ अफ्रीकन टीम को घुटने पर ला दिया. अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट और आवेश खान ने 4 विकेट झटक कर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई. भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मैच में साउथ अफ्रीका को 116 रन पर ऑल आउट किया. जवाब में साईं सुदर्शन ने डेब्यू में अर्धशतक ठोक जीत दिलाई. 3 मैच की सीरीज में क्रिकेट टीम ने पहला मैच जीत लिया.
आज के मैच में बने कुल 10 रिकार्ड्स, अर्शदीप ने रचा इतिहास
आज के मुकाबले में भारत को ना सिर्फ जीत मिली है बल्कि इतिहास भी रच दिया है. इस मैच में कई सारे रिकार्ड्स बने और टूटे आइये देखे आज के मैच के स्टेट्स…
1. गेंदें शेष रहने के लिहाज से दक्षिण अफ्रीका की वनडे में सबसे बड़ी हार
215 बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2008
200 बनाम भारत, जोहान्सबर्ग, 2023*
188 बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2002
185 बनाम भारत, दिल्ली, 2022
2. गेंदें शेष रहने के मामले में भारत की सबसे बड़ी वनडे जीत
263 बनाम एसएल, कोलंबो आरपीएस, 2023 *
231 बनाम केन, ब्लोमफ़ोन्टेन, 2001
211 बनाम वेस्टइंडीज, तिरुवनंतपुरम, 2018
200 बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2023*
3• साई सुदर्शन वनडे डेब्यू पर 50+ रन बनाने वाले 17वें भारतीय हैं।
4. वनडे डेब्यू में 50+ रन बनाने वाले भारतीय ओपनर
86 – रॉबिन उथप्पा बनाम इंग्लैंड, 2006
100* – केएल राहुल बनाम ZIM, 2016
55* – फ़ैज़ फ़ज़ल बनाम ZIM, 2016
55* – साई सुदर्शन बनाम एसए, 2023
5. 116 रन पर ऑल-आउट दक्षिण अफ्रीका का घरेलू मैदान पर सबसे कम वनडे स्कोर है (पिछला सबसे कम स्कोर 2018 में सेंचुरियन में इसी टीम के खिलाफ था)
6. वनडे पारी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक विकेट:
9 जोहान्सबर्ग में, आज*
8, मोहाली, 1993
8 सेंचुरियन, 2013
7. अर्शदीप सिंह वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5-हॉल लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं।
8. वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5-फेर वाले भारतीय गेंदबाज:
5/6 – सुनील जोशी, नैरोबी, 1999
5/22 – वाई चहल, सेंचुरियन, 2018
5/33 – रवीन्द्र जड़ेजा, कोलकाता, 2023
5/37 – अर्शदीप सिंह, जो’बर्ग, आज
9. घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका का छठा विकेट गिरने पर सबसे कम स्कोर:
6/52 बनाम आईएनडी, जो’बर्ग, आज*
6/66 बनाम ऑस्ट्रेलिया, जो’बर्ग, 2002
6/68 बनाम वेस्टइंडीज, केप टाउन, 1999
6/76 बनाम भारत, केप टाउन, 2006
10. अर्शदीप सिंह साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसके घर में 5 विकेट लेने वाले पहले पेसर साबित हुए.