Trending News: 13 हफ्ते की नन्ही बच्ची के लिए फरिश्ता बनी एक गाय, बचाई जिंदगी

Trending News : कहते हैं अगर जिंदगी में इंसान की मौत नहीं लिखी है अगर उसकी जिंदगी और लिखी है तो उसे मारने वाला कोई इस दुनिया में पैदा नहीं हुआ। अगर मौत भी सामने खड़ी होती है तो उसे किसी न किसी तरह से बचाने के लिए कोई ना कोई फरिश्ता बनकर आ ही जाता है आपको बता दें एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसमें एक बच्चे की जान एक गाय ने बचाई है।

आपको बता दें ईस्ट लंदन के सिडकप शहर में एक 13 हफ्ते की बच्ची को दिल की बीमारी थी, जिसके चलते ही उसके सभी अंगों में खून का संचार होना बंद हो गया था। उस लड़की की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उसने दूध पीना भी छोड़ दिया था जब उसके मां बाप ने हॉस्पिटल में दिखाया तो डॉक्टरों ने उसके चेकअप करने के बाद बताया कि इस बच्चे के मिक्सड मिट्रल वाल्व डिजीज है।

डॉक्टरों ने कहा इस लड़की को तुरंत ही नया वाल्व दिल में लगाना होगा, जिसके बाद इस लड़की को बचाने के लिए एक गाय फरिश्ता बन कर आ गई।

गाय ने बचाई बच्चे की जान

आपको बता दें उस हॉस्पिटल में दिल के वाल्व से मैंलोडी वाल्व बनाने की तकनीक काफी दिनों से चल रही थी। लेकिन अभी तक किसी भी बच्ची पर प्रयोग नहीं किया गया था। लेकिन जब डॉक्टर को एक लड़की की जान बचा नहीं पड़ी तो उन डॉक्टरों ने पहला टेस्ट इसी पर किया। जिसके बाद एक गाय के टिशू से बनाया गया नया मैलोडी वाल्व को निकाल कर उस बच्ची के दिल में लगाया गया। आपको बता दें इस बच्ची के ऑपरेशन में लगभग 6 घंटे का समय लगा।

स्वस्थ होकर घर पहुंची बच्ची

आपको बता दें 6 घंटे ऑपरेशन चलने के बाद बच्चे का ऑपरेशन सक्सेसफुल हुआ फिर कुछ दिन रहने के बाद लड़की को घर भेज दिया गया बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है और वह अपने घर में आराम से रह रही है। आपको बता दें गाय के टिशू से बनाया का नया मैलोडी वाल्व उस बच्चे की जिंदगी को एक नया जीवनदान दिया। आपको बता दें उस बच्ची के लिए वह गाय एक फरिश्ता बन गई उसने उस बच्ची को नया जीवनदान दिया है।

इसे भी पढ़ें-प्रेरणा: प्रेम विवाह के बाद पति ने दिया धोखा तो पिता ने किया अपनाने से इनकार, कठिन परिश्रम के बाद बनी सब इंस्पेक्टर तो सभी दे रहे सलामी

Rahul Mishra

Rahul Mishra - An ardent cricket fan, Rahul is covering cricket for last 3 years and has worked with news portal. His analytical skills reflect very well in match previews and reviews.