चपरासी का बेटा बना IPS अधिकारी, गरीब घर में जन्मे अब इस लड़के को मोहल्ले वाले दे रहे बधाइयां

एक सफल व्यक्ति के पीछे उसके परिवार की मेहनत और त्याग भी होती है जो सारी दुनिया में सभी लोगों को नजर नहीं आती है लेकिन जैसे ही एक व्यक्ति सफल होता है पूरी दुनिया उसकी जय जयकार करने लगती है. ऐसा ही कुछ गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले चपरासी के एक बेटे के साथ हुआ जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा को पास करके अपनी तपस्या से लोगों को अपनी जय-जयकार करने पर मजबूर कर दिया.

नहीं मानी हार

हम जिस सख्स की बात कर रहे हैं उनका नाम नूरल हसन है जिन्होंने आज अपने मेहनत के दम पर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है और आज वह करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं. सही और उचित संसाधन नहीं होने के बावजूद भी नूरल हसन ने यह मुकाम हासिल किया है जिसकी हर तरफ प्रशंसा हो रही है. नूरल हसन को अपनी शुरुआत में सफलता नहीं मिली थी पर उन्होंने अपनी हार से हार नहीं मानी और वह इसके बावजूद भी कठिन परिश्रम करते रहे और देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी को क्रैक करके आईपीएस अधिकारी बन गए.

रिश्तेदार दे रहे बधाइयां

बताया जाता है कि नूरल हसन के पिता एक चपरासी थे और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बिल्कुल भी सही नहीं थी. ऐसे में अपने परिवार की स्थिति को देखने के बावजूद उन्होंने अपना हौसला नहीं हारा और अपने सपनों को सच करने के लिए सारे कठिन परिश्रम की है जिस वजह से आज उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है जिसके कारण उन्हें मोहल्ले वाले और सारे रिश्तेदारों से बधाइयां मिल रही है.