साधारण वेशभूषा में जिसे देख लोग समझ रहे थे गांव की गंवार, वो निकली एक सम्मानित IAS अधिकारी

IAS MONICA YADAV INSPIRATIONAL STORY: कहते हैं कि आदमी जब कुछ बन जाता है किसी पद पर पहुंच जाता है, तो वह अपने संस्कार भूल जाता है। इंसान को अपने संस्कार अपनी तहजीब उसे याद ही नहीं रहते उसे घमंड आ जाता है कि मैं इस मुकाम पर पहुंच गया हूं। ज्यादातर दुनिया में ऐसे लोग हैं जिनकी ऐसी सोच बन जाती है, लेकिन कहते हैं कि हर इंसान एक जैसा नहीं होता दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें भले ही किसी भी पर पर बैठा दिया जाए अपनी तहजीब संस्कार नहीं छोड़ते हैं। आज हम ऐसे ही लोगों में से एक महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं।

आपको बता दें जो इस तस्वीर मे साड़ी पहने हुए सीधी-साधी महिला बैठी है गोद में बच्ची लिए हुए उसका नाम मोनिका यादव (MONICA YADAV)। यह देखने में सीधी साधी गांव की महिला दिखती हैं, लेकिन अगर इनके बारे में आपको बताएं तो यह एक IAS अधिकारी हैं। आप लोग तस्वीर देखकर हैरान होंगे कि आईएएस अधिकारी (IAS OFFICERS) इस वेशभूषा में वह भी इतनी साधारण कैसे हो सकती है, लेकिन मोनिका यादव एक ऐसी महिला हैं, जिन्होंने आईएएस अधिकारी के पद पर होने के बावजूद भी अपनी तहजीब नहीं छोड़ी है अपने संस्कार नहीं छोड़े हैं।

एक अधिकारी होने के बावजूद भी नहीं छोड़े संस्कार


मोनिका यादव ने अपनी जिंदगी में एक सम्मानित पद को ग्रहण कर लिया है, लेकिन वह अपने संस्कार नहीं भूली। मोनिका यादव की यह तस्वीर उन महिलाओं के लिए सीख है जो कुछ बन जाती हैं, तो अपनी संस्कार अपनी तहजीब भूल जाती हैं। मोनिका यादव का बचपन भी एक गांव में ही गुजरा है।

मोनिका यादव (MONICA YADAV) के पिता एक गांव के ही रहने वाले हैं। मोनिका यादव के पिता का नाम हरफूल सिंह यादव (HARFUL SINGH YADAV) है, जो खुद एक सीनियर आई आर एस अधिकारी हैं। अपने पिता को ही देखते हुए मोनिका यादव (MONICA YADAV) ने IAS अधिकारी बनने का फैसला किया था। आपको बता दें मोनिका की शादी भी एक आईएएस अधिकारी के साथ ही हुई है। मोनिका यादव ने अभी हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है। मोनिका इस वक्त क्षेत्र के डीसीपी के पद पर तैनात हैं।

मोनिका अन्य महिलाओं के लिए मिसाल


मोनिका भी एक आईएएस (IAS) अधिकारी हैं, बल्कि उनके पति भी एक आईएएस अधिकारी हैं। उनके पति का नाम सुनील यादव है, जो इस वक्त राजसमंद में एसडीएम (SDM) के पद पर तैनात हैं। आपको बता दें मोनिका अन्य महिलाओं के लिए एक मिसाल हैं। मोनिका की ये साधारण वेशभूषा वाली तस्वीर बयां करती है कि औरत हो या आदमी अगर कोई भी पद पा जाए तो उसे अपनी तहजीब अपने संस्कार नहीं छोड़ने चाहिए।

वही मोनिका ने भी किया मोनिका अपने संस्कार को नहीं भूली हैं। आपको बता दें मोनिका ने अभी हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है और वह एक अधिकारी होने के साथ-साथ एक मां होने का फर्ज भी बखूबी से निभा रही हैं।

ALSO READ: प्रेरणा: प्रेम विवाह के बाद पति ने दिया धोखा तो पिता ने किया अपनाने से इनकार, कठिन परिश्रम के बाद बनी सब इंस्पेक्टर तो सभी दे रहे सलामी

Rahul Mishra

Rahul Mishra - An ardent cricket fan, Rahul is covering cricket for last 3 years and has worked with news portal. His analytical skills reflect very well in match previews and reviews.