भारत में कोविड काल से ही मोदी सरकार की तरफ से देश भर में फ्री राशन बांटा जाता है. पहले यह योजना दूसरे नाम से थी पर बाद में बढ़ा कर मोदी सरकार ने इसी साल 1 जनवरी से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत 81.35 करोड़ लोगों को फ्री में राशन देने का ऐलान किया था. वही यूपी में योगी सरकार ने जुलाई माह के फ्री राशन वितरण का तारीख जारी कर दिया है. जिसमे अब करोड़ो कार्ड धारको को मुफ्त में अनाज बांटा जाएगा.
11 जुलाई से 22 जुलाई तक इतने किलो राशन का होगा फ्री वितरण
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की तरफ जुलाई माह की राशन वितरण का रोस्टर आ गया है जिसमे कार्ड धारको 11 जुलाई से 22 जुलाई तक वितरण किया जायेगा. बता दें, अन्त्योदय कार्ड धारक को 14 किलो गेंहू और 21 किलो चावल दिया जाएगा और साधारण कार्ड धारक को प्रति सदस्य 2 किलो गेंहू और 3 किलो चावल दिया जायेगा.
मोदी सरकार ने यह योजना बार-बार बढ़ाया
बता दें, मोदी सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रतिमाह मिलने वाले राशन को पूरी तरह फ्री कर दिया है। यह नियम दिसंबर 2023 तक लागू रहेगा। इस दौरान पात्र गृहस्थी राशन कार्ड वालों को प्रति यूनिट 5 किलो और अन्त्योदय राशन कार्ड वालों को 35 किलो राशन मिलेगा।