राजस्थान राॅयल्स की टीम ने अपने अंतिम लीग मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन किया और पंजाब किंग्स को उसके ही घर में खेलते हुए 4 विकेट से शिकस्त दी। इस मुकाबले में राजस्थान राॅयल्स को 188 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसे टीम ने 19.3 ओवर में हासिल कर लिया। इस मुकाबले में राजस्थान राॅयल्स की ओर से देवदत्त पाडिकल ने अर्धशतकीय पारी खेली और जीत की नींव रखी। उन्हें उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं

मैच के बाद देवदत्त पाडिकल ने बात करते हुए कहा कि यह नेट सेशन के अलावा मेरी सबसे अच्छी हिट थी। सीजन में आकर मैं अच्छा महसूस कर रहा था। लेकिन जैसा मैंने सोचा था वैसा नहीं हुआ। एक क्रिकेटर के तौर पर आप हर मैच को अपनी तरफ से जीतना चाहते हैं।

पाडिकल ने इस सीजन के अपने बदलते बल्लेबाजी क्रम को लेकर कहा कि सच कहूं तो यह उस तरह का सीजन रहा है। मैं पूरे बल्लेबाजी क्रम में रहा हूं। मुझे हर क्रम पर बल्लेबाजी सीखने की जरूरत है। सीज़न की शुरुआत में, मैंने सोचा कि मैं इसे नहीं बना सकता।

यशस्वी के साथ की जबरदस्त साझेदारी

देवदत्त पाडिकल जब राजस्थान राॅयल्स के लिए बल्लेबाजी करने आए तब टीम का स्कोर 12 रन पर 1 विकेट था। इसके बाद उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े और टीम के लिए जीत की नींव रखी। इस साझेदारी से टीम मुश्किल परस्थितियों से निकलकर मजबूत परस्थितियों में पहुंचे।

इस मुकाबले में देवदत्त पाडिकल ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी यह पारी 30 गेदों पर आयी। उनकी इस पारी में 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राईक रेट 170 का रहा। उनका यह इस सीजन का चौथा अर्धशतक रहा।

ALSO READ:इस एक्ट्रेस ने उठाया था नवाज़ुद्दीन सिद्धकी का फायदा, ‘किस्स करके बोली थी चलना से*क्स सीन करते हैं’