कभी लाल बत्ती पर घुमा करती थी और मैडम कहकर बुलाते थे फिर हुआ कुछ ऐसा आज बकरियां चरा कर भरती हैं पेट

कहा जाता है कि इंसान की किस्मत बदलते देर नहीं लगती। कहते हैं कि आने वाली जिंदगी में क्या होना है या नहीं किसी को कुछ पता नहीं अगर इंसान आज राजा है तो कल भिखारी भी बन सकता है। या आज भी भिखारी है तो कल राजा भी बन सकता है। समय बहुत बड़ा बलवान होता है समय के आगे किसी की नहीं चलती समय इंसान को आसमान से लाकर जमीन पर पटक देता है और वही इंसान को जमीन से आसमान पर उठा देता है।

आपको बता दें आज हम इस आर्टिकल में एक ऐसी महिला की कहानी बताएंगे, जिसे सुनकर आप लोग हैरान रह जाएंगे। जो कभी तो लाल बत्ती पर घुमा करती थी, लेकिन समय का चक्र ऐसा घुमा उस महिला को आज बकरियां चराने पड़ रही हैं। इन दिनों एक महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो एक टूटी झोपड़ी में गुजारा कर रही है और खेतों में बकरियां चराती रहती है। आइए उस महिला के बारे में जानते हैं।

कभी लालबत्ती पर घुमा करती थी आज हो गई है ऐसी हालत

किस की किस्मत कहां पर पलट जाए किस के दिन बुरे आ जाएं या कुछ नहीं कहा जा सकता। दरअसल मध्य प्रदेश के शिवपुर जिले की आदिवासी जूली जो कभी लालबत्ती पर घूमा करती थी वह आज बकरियां चराते घूम रही हैं, उनकी किस्मत ने उनके साथ ऐसा पलटा मारा कि उनका नाम इज्जत शोहरत सब उनसे छिन गया आज उनकी भिखारियों से बदतर जिंदगी हो गई है।

आपको बता दें जूली 2005 में जिला पंचायत सदस्य बनाया गया जिसके बाद शिवपुर के पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी द्वारा वह सीधा पंचायत जेल की अध्यक्ष बन गई इन्होंने लगभग 5 साल तक जिलाध्यक्ष के पद को संभाला है। लेकिन इनकी किस्मत में इनके साथ ऐसा पलटा मारा कि यह लाल बत्ती पर घूमने वाली जूली आज दर-दर की ठोकरें खा रही हैं। इनके पास से नाम और इज्जत दोनों ही चले गए हैं जो इनके पास शोहरत थी आज वह भी नहीं रही है।

ALSO READ: प्रेरणा: प्रेम विवाह के बाद पति ने दिया धोखा तो पिता ने किया अपनाने से इनकार, कठिन परिश्रम के बाद बनी सब इंस्पेक्टर तो सभी दे रहे सलामी

झोपड़ी में कर रही है गुजारा चराती है बकरियां

आपका बता दें जूली को सरकार की तरफ से इंदिरा आवास योजना निर्माण की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन उनके उसी वक्त से उनके बुरे दिन आ गए वह भ्रष्टाचार के जाल में फंस गईं और उनके पास से नाम और इज्जत शोहरत सब छिन गया। आज के समय में वह सिर्फ झोपड़ी में गुजारा कर रही हैं और वहीं अपने और अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए सड़कों पर बकरिया चराती हैं। इसके बदले उन्हें प्रति दिन 50 रुपए मजदूरी मिल जाती है, जिससे वह अपने घर का खर्च चला लेती हैं।

इसीलिए लोग कहते हैं कि आज हमारे पास सब कुछ है तो कल भी रहेगा ऐसा कुछ नहीं है। अगर आज आप राजा हैं, तो कल रंक भी बन सकते हैं। ऊपर वाले के हाथों में सब कुछ है अगर वह तुम्हें सब कुछ दे सकता है तो वह तुमसे उन्हीं हाथों से छीन भी सकता है। इसीलिए कभी किसी बात को लेकर इंसान को घमंड नहीं करना चाहिए।

ALSO READ: साधारण वेशभूषा में जिसे देख लोग समझ रहे थे गांव की गंवार, वो निकली एक सम्मानित IAS अधिकारी

Rahul Mishra

Rahul Mishra - An ardent cricket fan, Rahul is covering cricket for last 3 years and has worked with news portal. His analytical skills reflect very well in match previews and reviews.