मौत के बाद भी 22 साल का ये युवक चार लोगों को दे गया जिंदगी, अब सरकार करेगी परिवार को सम्मानित
मौत के बाद भी 22 साल का ये युवक चार लोगों को दे गया जिंदगी, अब सरकार करेगी परिवार को सम्मानित

ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो अपनी जिंदगी दूसरों पर कुर्बान करते हैं. आज हम 22 साल के एक ऐसे युवक की बात करने जा रहे हैं जिसने दुनिया को अलविदा कहने के बाद भी 4 लोगों को नई जिंदगी दी है. दरअसल इन 4 लोगों में से 3 लोगों में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के जरिए निशुल्क ट्रांसप्लांट किए हैं. 22 साल के अशोक सैनी ने अपना हार्ट, लीवर और दोनों किडनी को अन्य लोगों में ट्रांसप्लांट कर चार लोगों की जिंदगी सवार दी है.

डॉक्टर ने घोषित कर दिया था ब्रेन डेड

22 वर्षीय अशोक सैनी एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. जब डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया उसके बाद परिवार वालों ने अशोक सैनी के अंगदान का फैसला लिया जिसमें हार्ट, लीवर और दोनों किडनी दान करने की बात की गई और 4 लोगों में यह ट्रांसप्लांट किया गया. सड़क दुर्घटना के बाद अशोक सैनी को श्री कल्याण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. इसके बाद उनके परिवार वालों ने अंगदान का निर्णय लिया.

चार लोगों को जिंदगी दे गए अशोक

अशोक की एक किडनी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती जयपुर के विंध्याचल की रहने वाली एक युवती को ट्रांसप्लांट की गई. वहीं उनकी दूसरी किडनी एस एम एस में भर्ती झुंझुनू के एक मरीज को ट्रांसप्लांट किया गया. वहीं उनके हार्ट को एस एम एस अस्पताल में भर्ती 28 साल के एक युवक को ट्रांसप्लांट किया गया जहां अशोक सैनी के परिवार द्वारा लिया गए इस फैसले के बाद रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से ₹51000 की सहायता और एक परिवार जन को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की आजीवन सदस्यता दिए जाने की घोषणा भी की गई.

इन मरीजों को मिला निशुल्क लाभ

इतना ही नहीं अशोक सैनी के परिवार को सीकर जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा. ऑपरेशन थिएटर में लगभग 6 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों की टीम ने सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट किया. मरीज का हार्ट ट्रांसप्लांट मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत किया गया. वहीं इसी तरह अशोक सैनी के लिवर को भी एक मरीज में मुफ्त ट्रांसप्लांट किया गया.