शनिवार रात को उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई। इस मामले में तीन हमलावर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की इस तरह की हत्या सबको हैरान कर के रख दिया था। इसी कड़ी में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहला बयान सामने आया है।

कोई भी अपराधी व्यापारी को नहीं धमका सकता

अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, अब कोई अपराधी व्यापारियों को धमका नहीं सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार आप सभी निवेशकों की पूंजी को सुरक्षित रखने में सक्षम है।

उन्होंने आगे कहा कि, उत्तर प्रदेश साल 2017 से पहले दंगे के लिए जाना जाता था। हर दूसरे दिन दंगा होता था। 2012 से 17 वर्ष के बीच 700 से ज्यादा दंगे हुए हैं लेकिन 2017 के बाद दंगे की नौबत ही नहीं आई और अब आज कोई भी अपराधी व्यापारी को धमकाना हो सकता है।

Also Read: कप्तान बनने के बाद सूर्यकुमार यादव पर लगाया 12 लाख का जुर्माना, नितीश राणा और शौकीन को भी देना पड़ा फाइन, जानिए वजह

उत्तरप्रदेश से अंधेरा हुआ दूर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, उत्तर प्रदेश के कलंक को हम मिटा चुके हैं पहले कहा जाता था कि जहां से अंधेरा शुरू हो वहां से उत्तर प्रदेश शुरू होता है। आज यह दूर हो गया है 75 में से 71 जनपद अंधेरे में होते थे आज उत्तर प्रदेश के गांव में स्ट्रीट लाइट जगमगाती है।

इन्वेस्टर सम्मिट को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में निवेश के बड़े प्रस्ताव प्राप्त हुए और उत्तर प्रदेश आगे जल्द ही 10 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए ग्राउंड बुकिंग सेरेमनी करेगा। निवेशकों को राज्य सरकार हर जरूरत पूरी करने का कार्य कर रही है।

Also Read: मुंबई इंडियंस ने किया साफ कौन होगा अगला कप्तान? रोहित की मौजूदगी में ही दिया जायेगा टीम का कमान, हिटमैन भी नहीं होंगे कप्तान?