भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां शुक्रवार को मैच के तीसरे दिन का खेल खेला गया। इस दिन गेंद औद बल्ले के बीच बेहतरीन जंग देखने को मिली। जहां भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे और शादुल ठाकुर ने शतक लगाए वही आॅस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने तीन विकेट झटके। तीसरे दिन दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों ने कई नए रिकार्ड्स बनाए। आईये नजर डालते रिकार्ड्स पर

1. दूसरी पारी में भारत के आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपना पहला ओवर महज 93 सेकेंड में पूरा किया। जो कि एक रिकार्ड बन गया।

2. रहाणे ने पहली पारी में 89 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे किए।

3. अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर के बीच इंग्लैंड में भारत के लिए सातवें विकेट या नीचे के लिए छठी शतकीय साझेदारी है। शार्दुल उनमें से दो में शामिल होने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2021 में एक ही स्थान पर ऋषभ पंत के साथ 100 जोड़े हैं।

4. द ओवल (टेस्ट) में लगातार सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर वाले मेहमान बल्लेबाज

3 – सर डॉन ब्रैडमैन (1930-1934)

3 – एलन बॉर्डर (1985-1989)

3 – शार्दुल ठाकुर (2021-2023)

5. आॅस्ट्रेलिया की खिलाफ दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने डेविड वार्नर को आउट किया। उन्होंने तीसरी बार वार्नर का विकेट हासिल किया।

डेविड वार्नर vs मोहम्मद सिराज

रनः 43

बॉल्स: 82

आउट : 3

औसत: 14.33

6. टेस्ट में स्टीवन स्मिथ को सबसे ज्यादा बार आउट करना:

स्टुअर्ट ब्रॉड – 9।

रवींद्र जडेजा – 8*.

रवि अश्विन – 8

7.टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर:

433 – रंगना हेराथ

362 – डेनियल विटोरी

297 – डेरेक अंडरवुड

267 – रवींद्र जडेजा

266 – बिशन सिंह बेदी

9. द ओवल में टेस्ट में सबसे सफल रन-चेज़ 1902 में इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया द्वारा 263 है। यह टेस्ट क्रिकेट में पहली बार एक विकेट से जीत थी।

10. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल 2023 में अजिंक्य रहाणे अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। ये उनके टेस्ट करियर का 26 वां अर्धशतक था।

11.विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल 2023 में अर्धशतक जड़ने वाले शार्दुल ठाकुर दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। ये उनके टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक था।

ALSO READ:WTC FINAL के लिए हुआ भारतीय टीम प्लेइंग XI का हुआ ऐलान, हरभजन सिंह ने चुना सबसे घातक प्लेइंग XI, इन्हें बनाया विकेटकीपर