7 जून से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के मुकाबले की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस मुकाबले में भारत और आॅस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होगी। इस मुकाबले के लिए फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस मैच को लेकर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं।

इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इस फाइनल टेस्ट मैच के लिए अपनी पसंद की भारतीय संभावित प्लेइंग इलेवन बताई। जहां उन्होंने इस खिलाड़ी को मौका देने की बात कही है।

भज्जी ने चुनी प्लेइंग इलेवन

भारत के पूर्व क्रिकेटर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर चर्चा की। जहां भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर कहा,

“रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। चेतेश्वर पुजारा तीन नंबर पर उतरेंगे, जो इन दिनों अच्छी फॉर्म में हैं। चार नंबर पर विराट कोहली हैं। कोहली भी हाल ही में अच्छी फॉर्म में नजर आए हैं। वह इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। उन्होंने वहां प्रैक्टिस शुरू कर दी है। कोहली टेस्ट खेलना बहुत पसंद है। अजिंक्य रहाणे खेलेंगे पांचवें स्थान पर। रहाणे का बल्ला आईपीएल में खूब चला रहा है। रहाणे ने हाल ही में जो प्रदर्शन किया, उसके चलते उन्हें मौका मिला है। टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं ने एक्सपीरियंस को अहमियत दी है। रहाणे सोलिड प्लेयर हैं।”

उन्होंने आगे कहा,

“छह नंबर पर विकेटकीपर केएस भरत और ईशान किशन को लेकर बात है। मैं कहूंगा कि अगर गेमचेंजर चाहिए तो किशन को खिलाना चाहिए। ऐप पर पढ़ें नंबर पर केएल राहुल थे, जिन्हें मैं बैक कर रहा था लेकिन वह चोटिल होकर बाहर हो गए। आप कहेंगे कि मैं ईशान किशन क्यों कह रहा हूं जबकि वह तो अचानक टीम में आए। देखिए, यह सिर्फ एक ही मैच है। ज्यादा किंतु-परंतु नहीं वाली बात मत करिए। आपको कौन-से इंपैक्टफुल खिलाड़ी मैच जिता सकते हैं, उन्हें बैक कीजिए। मैं तो यहां ईशान किशन को बैक कर रहा हूं। वह नई गेंद खेलना जानते हैं। ईशान चोटिल ऋषभ पंत की तरह ताबड़तोड़ बैटिंग कर सकते हैं। वह लेफ्टी भी हैं, जो बड़ा एडवांटेज है।

आश्विन को नहीं दी जगह

हरभजन सिंह ने आगे टीम की गेंदबाजी को लेकर बात करते हुए कहा,

“नंबर सात पर स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हैं। सर जडेजा की जितनी तारीफ की जाए कम है। उन्होंने आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की और फाइनल में छक्का चौका लगाकर चेन्नई को चैंपियन बनाया। वह बड़ा खिलाड़ी हैं। मैं इस टीम में सिर्फ एक स्पिनर ही चुन रहा है। मैं नंबर आठ पर शार्दुल ठाकुर को रखूंगा। वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। अगर लगे कि कंडीशन ड्राइ है तो बिना सोच रविचंद्रन अश्विन को दूसरे स्पिनर के रूप में रखिए। वह बैटिंग भी करते हैं। इसके बाद, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमेश यादव हैं। मुझे लगता है कि भारत की यह प्लेइंग इलेवन बेस्ट रहेगी।”

हरभजन सिंह की डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए पसंदीदा भारतीय प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर / रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव

ALSO READ:WTC FINAL: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल हुई टीम इंडिया की प्लेइंग XI! दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बाहर, देखें संभावित प्लेइंग XI