इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का सोलवा सीजन खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। ऐसे में इस टूर्नामेंट के बाद क्रिकेट फैंस की निगाहें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC FIANL) मुकाबले पर टिकी हुई है।
दरअसल आईपीएल की समाप्ति के बाद इंडियन क्रिकेट टीम को 7 जून से 11 जून के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC FIANL) मुकाबला खेलना है।
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने प्लेइंग इलेवन का किया एलान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के लिए दोनों देशों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है परंतु इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। बता दें कि, टीम इंडिया के ज्यादातर अहम खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं जिसके कारण वह इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने दोनों टीमों को मिलाकर अपनी पसंद की प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है।
Also Read:
टीम इंडिया से 4 खिलाड़ियों को दी जगह
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को मिलकर अपनी मनपसंद प्लेइंग इलेवन का चयन किया। इसमें उन्होंने टीम इंडिया के केवल 4 खिलाड़ियों को जगह दी है। जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है। वहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खेमे से उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन जैसे खिलाड़ियों का चयन किया है।
इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
इसी के साथ उन्होंने इस प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया है। उन्होंने इसका पीछे का कारण बताते हुए कहा कि, उन्होंने पैट कमिंस की जगह रोहित शर्मा को इसलिए कप्तान बनाया क्योंकि उनके पास कप्तानी का ज्यादा अनुभव है। साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहते तो शायद वह उन्हें इस टीम का कप्तान बनाते हैं।
रवि शास्त्री ने चुनी अपनी पसंदीदा भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट प्लेइंग-11:
रोहित शर्मा (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, रवींद्र जडेजा, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, मोहम्मद शमी