इस साल होने वाले विश्व कप (WORLD CUP) को लेकर भारतीय टीम ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। टीम इंडिया (TEAM INDIA) इस साल विश्व कप को जीतकर आईसीसी के 10 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी। इस विश्व कप में टीम इंडिया के लिए युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) और कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। लेकिन इनमें किसी एक को ही टीम में मौका मिलेगा। इसी बीच चहल ने एक बड़ा बयान दिया है।

कुलदीप यादव अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं

हाल ही में युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुलदीप यादल (KULDEEP YADAV) को लेकर बात करते हुए कहा, ‘टीम संयोजन हमारी प्राथमिकता है और इसमें कुछ नया नहीं है। सातवें नंबर पर हम अमूमन रविंद्र जडेजा या अक्षर पटेल को उतारते हैं। अगर विकेट स्पिनरों के अनुकूल हो तो तभी हम तीन स्पिनर उतारते हैं। कुलदीप वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और वह शानदार लय में है और इसलिए टीम उसका समर्थन कर रही है। मैं नेट पर कड़ा अभ्यास करता हूं ताकि जब भी मुझे मौका मिले मैं उसका फायदा उठा सकूं।’

चहल ने कहा, ‘हम पेशेवर क्रिकेटर हैं। मैं दो महीने के बाद खेल रहा हूं। इससे पहले मैंने अपना आखिरी मैच आईपीएल में खेला था। यह सब तैयारियों से जुड़ा हुआ है। यह कोई व्यक्तिगत खेल नहीं है। इसमें आपको टीम के लिए खेलना होता है। ऐसा भी समय आता है जबकि खिलाड़ी को दो श्रृंखलाओं में बाहर बैठना पड़ता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे टीम का हिस्सा नहीं हैं।’

मुझे खुशी है मैं टीम का हिस्सा

राज्य स्तर पर शतरंज के खिलाड़ी रहे चहल ने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि मुझे हर दिन टीम की जर्सी पहनने का मौका मिलता है। मैं कोई घर में नहीं बैठा हूं। मैं टीम के साथ यात्रा कर रहा हूं। मैं टीम का हिस्सा हूं। मैं शतरंज का खिलाड़ी रहा हूं जो व्यक्तिगत खेल है, लेकिन क्रिकेट टीम खेल है। इसमें टीम में शामिल 15 खिलाड़ियों में से 11 को ही खेलने का मौका मिलता है।’

गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव पिछले कुछ समय से साथ नही खेल पाए हैं। अधिकांश इन दो खिलाड़ियों में से किसी एक खिलाड़ी को ही खेलने का मौका मिल रहा है। दोनों के साथ भारतीय टीम में जडेजा को दूसरे स्पिनर के तौर पर मौका मिलता है।

ALSO READ : रोड सेफ्टी सीरीज में पहली बार हिस्सा लेगी पाकिस्तान की टीम, भारत के बाहर होगा यह टूर्नामेंट, आमने सामने भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान