आईसीसी वनडे विश्वकप में खेला गया कल एक अहम मुकाबला में भारत ने अफगानिस्तान को न सिर्फ हराया बल्कि बुरी तरह रौंद दिया. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी कर भारत के सामने 272 रन का लक्ष्य रखा. वही भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा की तूफानी शतक की मदद से और विराट कोहली की पारी से महज 35 ओवर में 8 विकेट से भारत ने मैच जीत लिया. इस जीत के बाद भारत का पॉइंट टेबल में जबरदस्त फायदा हुआ.

पाकिस्तान को पीछे छोड़ भारत पहुंचा नंबर 2 पर

बात करें अब तक खेले हुए मैचो की तो कुछ टीम अभी 2 मैच खेल चुकी है तो कुछ 1 मैच में. भारत और पाकिस्तान की बात करे तो दोनों टीमों ने 2- मैच खेल चुकी है और दोनों ने जीत हासिल की है. लेकिन भारत की बड़ी जीत ने नेट रेट में बड़ा अंतर ला दिया और जिसे पाक को पीछे धकेल कर नंबर 2 पर काबिज हो गयी. और पाक तीसरे पायदान पर आ चुकी है. .वही नंबर 1 की बात करे न्यूजीलैंड अभी भी सबसे आगे पहले पायदान पर मौजूद है. आज के मैच से पहले भारत चौथे स्थान पर था.

यहाँ देखें पूरा पॉइंट टेबल

पॉइंट टेबल में देखें तो टॉप 4 पर कब्ज़ा न्यूजीलैंड, भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका का हैं. बाकी टीमों की बात करे तो, इंग्लैंड, बांग्लादेश ने 2 मैच में 1-1 में जीत हासिल कर ली है. वही ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड,अफगानिस्तान, श्रीलंका ने एक भी मैच नही जीता है.

टीमें मैच जीत हार पॉइंट्स नेट रनरेट
1. न्यूजीलैंड 2 2 0 4 1.958
2. टीम इंडिया 2 2 0 4 1.500
3. पाकिस्तान 2 2 0 4 0.927
4. दक्षिण अफ्रीका 1 1 0 2 2.040
5. इंग्लैंड 2 1 1 2 0.553
6. बांग्लादेश 2 1 1 2 -0.653
7. ऑस्ट्रेलिया 1 0 1 0 -0.883
8. श्रीलंका 2 0 2 0 -1.161
9. नीदरलैंड्स 2 0 2 0 -1.800
10. अफगानिस्तान 2 0 2 0 -1.907

ALSO READ:PAK vs SL: ‘अल्लाह के मदद से मिली जीत…’, जीत के बाद ‘मैन ऑफ द मैच’ लेते हुए बोले मोहम्मद रिजवान, चोट पर बोले- ‘एक्टिंग कर रहा..’