भारतीय टीम इन दिनों आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 को लेकर व्यस्त है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल यानी 14 अक्टूबर को विश्वकप में भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ। भारत और पाकिस्तान का यह पहला मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस अहम टूर्नामेंट में सभी की नजरें एक बार फिर से पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) के प्रदर्शन पर थी। बता दें कल के मैच में विराट कोहली ने शुरुआत तो करी लेकिन ज्यादा देर तक टिक नही सके. इस मैच के बाद कुछ ऐसा हुआ कि पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम को अच्छा नही लगा.
बाबर आजम ने माँगा विराट से ऑटोग्राफ वाला टीशर्ट
कल मैच जीतने के बाद मैदान में विराट कोहली (Virat kohli) मौजूद ही थे कि बाबर आजम ने कोहली से ऑटोग्राफ का टीशर्ट माँगा. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब इसे देख पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम ने बाबर को जबरदस्त फटकार लगाई है.
‘इतना शर्मनाक हार पर नहीं लेना चाहिए था टीशर्ट’- वसीम अकरम
पाकिस्तान के टीवी शो में क्रिकेट एक्सपर्ट पैनल का हिस्सा वसीम अकरम से एक फैन ने पूछा कि, ‘मैंने देखा कि बाबर आजम को विराट से 2 टीशर्ट मिलीं. टीवी चैनल पर इस वीडियो को लगातार दिखाया जा रहा है. मैं इतना पूछना चाहता हूं कि जब आप इतने निराशाजनक तरीके से मुकाबला हार गए, इससे पाकिस्तान के फैंस दुखी हैं तो फिर बाबर को सबके सामने विराट से जर्सी नहीं लेनी चाहिए थी.’
वसीम अकरम ने इसके जवाब में कहा, ‘आज ये दिन नहीं था कि आप बड़ा मुकाबला गंवाने के बाद सबके सामने इस तरह से जर्सी गिफ्ट लें. जब मैंने ये देखा तो ऐसा ही कहा..आप अगर ऐसा करना ही चाहते थे और आपके चाचा के पुत्तर (लड़के) ने आपसे कहा था कि कोहली की टीशर्ट लेकर आना तो आप मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में जाकर ऐसा कर सकते थे. सार्वजनिक रूप से ऐसा नहीं करना चाहिए था.’