आईपीएल के 16 वें सीजन (IPL 2023) का 32 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में एक बार से विराट कोहली (VIRAT KOHLI) आरसीबी (RCB) की कमान संभालते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी विराट कोहली ने टीम की कमान संभाली थी।

कब तक रहेंगे कप्तान विराट कोहली ने किया साफ़

टॉस के बाद विराट कोहली ने बातचीत में बताया कि, वह पहले से ही बल्लेबाजी करना चाहते थे क्योंकि विकेट सुखा लग रहा है। ऐसे में आरसीबी के कप्तान ने बताया कि, उन्होंने संजू सैमसन को ऐसा नहीं कहा लेकिन वह बल्लेबाजी करके बहुत खुश हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, मुझे सूचित किया गया था कि, मुझे कुछ मैचों में कप्तानी करनी पड़ सकती है। ऐसा कुछ भी नहीं है जिसकी मुझे आदत नहीं है। टीम ने अच्छी प्रतिक्रिया दी है हम काफी ऊर्जा के साथ खेल रहे हैं और यह पिछले गेम में दिखा। बता दें कि, पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने कप्तानी करते हुए टीम को 24 रनों से जीत दिलाई थी। ऐसे में एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में विराट कोहली कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की प्लेइंग-11

विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान-विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, सिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

Also Read: IPL 2023 PURPLE CAP: एक ही मैच में पलट गया पर्पल कैप का समीकरण, इस खिलाड़ी ने सिराज से छिना कैप, देखें लिस्ट