IPL 2023: विराट कोहली ने रचा इतिहास, इस मामले में शिखर धवन और डेविड वॉर्नर जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ बने नंबर 1 बल्लेबाज
IPL 2023: विराट कोहली ने रचा इतिहास, इस मामले में शिखर धवन और डेविड वॉर्नर जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ बने नंबर 1 बल्लेबाज

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का सोलवा सीजन खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 31 मार्च 2023 से हुई थी वहीं अब तक इसके 15 मुकाबले खेले जा चुके हैं। आईपीएल 2023 (IPL2023) का 15 वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच में खेला गया था।

इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 1 विकेट से जीत हासिल की। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स में 9 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए।

विराट कोहली ने रचा इतिहास

लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat kohli) ने इतिहास रच दिया। विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा टीमों के खिलाफ 50 से भी ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

विराट कोहली अब तक 13 टीमों के खिलाफ अर्धशतक लगा चुके हैं। इस कड़ी में उन्होंने डेविड वार्नर (David Warner) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ दिया है। आईपीएल 2023 की मौजूदा 9 टीमों के खिलाफ विराट कोहली 50 से भी ज्यादा रन बना चुके हैं।

Also Read: बेटी की उम्र की लड़की फातिमा सना शेख से Aamir Khan ने रचाई तीसरी शादी, डिप्रेशन में चली गई बेटी इरा ने कह दिया भला बुरा

इन दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

बता दें कि, लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी विराट कोहली (Virat kohli) ने अपने बल्ले से 61 रन निकाले थे। इस दौरान उन्होंने 44 गेंदों पर 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 61 रन बनाए थे। मुकाबले में उन्होंने 35 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे कर लिए थे।

बता दें कि, लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ विराट कोहली (Virat kohli) का यह पहला अर्धशतक है। इसी के साथ वह आईपीएल की 13 टीमों के खिलाफ अर्धशतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने। इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर, गौतम गंभीर और शिखर धवन ने 12-12 टीमों के के खिलाफ अर्धशतक लगाए हैं।

Also Read: बेटी की उम्र की लड़की फातिमा सना शेख से Aamir Khan ने रचाई तीसरी शादी, डिप्रेशन में चली गई बेटी इरा ने कह दिया भला बुरा