इन दिनों जिम्बाब्वे में आईसीसी विश्व कप (ICC WORLD CUP) के क्वालीफायर मुकाबले चल रहे हैं। जहां मेजबान जिम्बाब्वे सहित 10 टीमें हिस्सा ले रही है। रविवार को इस टूर्नामेंट का ग्रुप स्टेज समाप्त हो गया। जिसके बाद 4 टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई है तो वही 6 टीमों ने सुपर 6 में अपनी जगह बना ली है। अब ये टीमें विश्व कप में खाली दो स्थानों के लिए जद्दोजहद करेगी।
इन 6 टीमों ने किया क्वालीफाई
विश्व क्वालिफायर टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था। जहां 5-5 टीमों को दो अलग- अलग ग्रुप में बांटा गया था। अब इन दोनों ग्रुप की दो- दो टीमें बाहर हो गई जबकि टाॅप 3 टीमों ने सुपर-6 में बना ली है। इसमें श्रीलंका, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और वेस्टइंडीज शामिल हैं। हालांकि, अभी लीग स्टेज के चार मुकाबले बाकी हैं, लेकिन फिर भी टॉप-6 की तस्वीर साफ हो गई है।
क्वालीफाइंग राउंड में सुपर-6 के मुकाबले 29 अगस्त से खेले जाएंगे। जहां सभी 6 टीमें एक दूसरे से भिडेगी। यह मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाले है। वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 जुलाई को खेला जाएगा। क्वालीफायर से दो टीमें वर्ल्ड कप के मेन इवेंट में जाएंगी।
ये चार टीमें हुई बाहर
विश्व कप के क्वालीफायर में 10 में 4 टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। जिनमें नीदरलैंड, आयरलैंड, यूएई और यूएसए की टीमें शामिल हैं। ये सभी टीमें ग्रुप स्टेज में अंतिम पायदानों पर रही। इनमें आयरलैंड, यूएई और नीदरलैंड की टीम टूर्नामेंट में अब तक एक भी जीत हासिल नहीं कर पायी।
वही आपको बता दें कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए मेजबान भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने सीधे तौर पर क्वालीफाई किया है। अब बाकी दो टीमें क्वालीफायर राउंड से आएंगी।