इस साल होने वाले विश्व कप (World Cup) की उल्टी गिनतियां शुरू हो गई है। टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है। जिनमें कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल होगें। इन खिलाड़ियों ने कुछ ऐसे अनोखे रिकॉर्ड्स बनाए है। इनमें कुछ बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा शतक लगाए है। आईये जानते है ऐसे ही टाॅप 4 खिलाड़ियों के बारे में।
1. रोहित शर्मा
इस सूची में सबसे पहला नाम भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का, जिन्होंने विश्व कप (World Cup) में सबसे ज्यादा शतक लगाए। वह क्रिकेट के तीनों फॉर्म में शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे और भारत के इकलौते खिलाड़ी हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं। उनके नाम 17 मैचों में 6 शतक लगाने का रिकॉर्ड है।
2. सचिन तेंदुलकर
इस सूची में दूसरा नाम आता है भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का, जिन्होंने भी रोहित शर्मा के बराबर विश्व कप में 6 शतक लगाए है। सचिन 1992 से 2011 तक वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 44 पारियां में 6 शतक लगाया है। वह साल 2011 में विश्व चैम्पियन भारतीय टीम के सदस्य थे।
3.कुमार संगकारा
इस सूची में दूसरा नाम आता है श्रीलंका के पूर्व महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) का, जिन्होंने विश्व कप (World Cup) में कुल 5 शतक लगाए। संगकारा 2003 से लेकर 2015 तक वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे। इस दौरान उन्होंने 35 पारियां में 5 शतक लगाया। वें श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाए।
4.रिकी पोंटिंग
इस सूची में अगला नाम आता है आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का, जिन्होंने भी विश्व कप (World Cup) में आस्ट्रेलिया की ओर सबसे ज्यादा शतक लगाए है। वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वह चौथे नंबर हैं। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के 46 मैचों में 5 शतक लगाए हैं। पोटिंग ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को दो वनडे वर्ल्ड कप जिताए हैं।