भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वन-डे मैच बारबाडोस के द ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां वेस्टइंडीज की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में भारतीय टीम पहली पारी 181 रनों पर सिमट गई। इस पारी में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लाॅप हुई। भारत की ओर से ईशान किशन के अलावा कोई और बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका।
विराट – रोहित गैरमौजूदगी में बिखरी भारतीय पारी
इस मैच में भारतीय टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस मैच में आराम लिया। मैच में भारत की ओर से ईशान किशन और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की। टीम का पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा। जो 34 रन बनाकर आउट हो गए।
इस दौरान ईशान किशन ने सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा। वें 55 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद टीम बिखर गई। टीम ने 23 रनों के अंदर 5 विकेट गंवा दिए। टीम के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन भी कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 24 रनों की जुझारू पारी खेली। इसके बाद जडेजा ने 10 रन और शादुल ठाकुर 14 रन बनाए। टीम 50 ओवर खेले बिना 181 रनों पर सिमट गई।
ट्विटर पर फैंस हुए गुस्सा
भारत की इस पारी को देखकर टीम इंडिया के फैंस काफी निराश हो गए। विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में टीम इंडिया के बल्लेबाज बुरी तरह फ्लाॅप हो गए।
Acha hua Ind vs WI nhi dekha..Matlab aaj bhi Indian team Virat or Rohit pr hi chalti h..khakh inke retirement ke baad inki koi value krega..it will be just another Afg team
— _LiveLaughLov (@_LiveLaughLov) July 29, 2023
Even if India wins this match, this is not a score against a team like wi. Rohit, Dravid have ruined the future of Indian cricket by 5 years.
— sirprashm (@sirprashm) July 29, 2023
Virat Kohli and Rohit Sharma after seeing India's performance. pic.twitter.com/vr44CPwBUr
— Dennis🕸 (@DenissForReal) July 29, 2023
Rohit and Virat watching from the dressing room. #WIvIND pic.twitter.com/fyGeFureme
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) July 29, 2023
All out for 181. This a cold blooded stuff against Hardik Pandya from the entire team, tbh. 😭😭#INDvWI #INDvsWI #WIvIND #WIvsIND
— Sharon Solomon (@BSharan_6) July 29, 2023
Ends with 181..they may still end up winning it with the troika of Kuldeep -jaddu-axar on this surface but the batters have been yet again exposed.. was a tricky wicket but not the most difficult..
They just seem disabled against any spin nowadays#WIvIND— Rahul Kumar (@rahulk_1019) July 29, 2023
Rohit and Virat watching Indian
Cricket Team performance in 2nd ODI.#WIvIND pic.twitter.com/b1LzRmKiSB— ANKIT SHARMA (@AnkitSharma8878) July 29, 2023