भारत के बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की गई है। 9 जुलाई से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेटरों का ऐलान किया गया। कुछ ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिनकी किस्मत खुलने वाली है। 9 जुलाई से मीरपुर में शुरू होने वाले बांग्लादेश के सीमित ओवर के दौरे के लिए दाएं हाथ की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और विकेटकीपर ऋचा घोष उसको बाहर रखा। इसके अलावा ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल को भी काफी नजरअंदाज किया गया है।
स्मृति मंधाना को बनाया उपकप्तान
बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का नेतृत्व हरमनप्रीत कौर द्वारा किया जाएगा। जबकि इस टीम में उपकप्तान स्मृति मंधाना को बनाया गया है। इसी बीच विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष के बाहर होने तक कोई भी कारण नहीं बताया गया। बता दें कि भारतीय महिला टीम बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच और 3 वनडे मैच खेलने वाली है।
टी-20 भारतीय महिला टीम में शामिल खिलाड़ी
कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, विकेटकीपर यास्तिका भाटिया, हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री, अमनजोत कौर, एस मेघना, पूजा वस्त्रकर, मेघना सिंह, अंजली सर्वानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी और मीनू मणि को शामिल किया गया है।
वनडे टीम में शामिल खिलाडी
भारतीय महिला वनडे टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, विकेटकीपर यास्तिका भाटिया, हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री, अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजली सर्वानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी और स्नेहा राणा का नाम शामिल है।