भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के चौथे दिन का खेल शानिवार को खेला गया। जहां आॅस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट के नुकसान पर 270 रनों पर घोषित कर दी और भारत 444 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। इसके बाद भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए। इस दौरान मैच में कई रिकॉर्ड्स बने। आईये नजर डालते हैं इन रिकार्ड्स पर।

1.एलेक्स कैरी ने अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। वो 105 गेंदों में 8 चौके की मदद से 66 रन बनाकर नाबाद रहे।

2. टेस्ट में रोहित बनाम लियोन

रनः 207

बॉल्स: 387

आउट : 9

औसत: 23

3. टेस्ट में पुजारा बनाम कमिंस

रनः 180

बॉल्स: 617

आउट : 8

औसत: 22.5

स्ट्राईक : 29.17

डॉट्स: 526

4.विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 2000 रन पूरे किए। इसी के साथ वो दिग्गजों की सूची में शुमार हो गए।

5. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2,000 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

3630 – सचिन तेंदुलकर

2434 – वीवीएस लक्ष्मण

2143 – राहुल द्रविड़

2074 – चेतेश्वर पुजारा

2037* – विराट कोहली

6.रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में 13,000 रन पूरे किए। रोहित से पहले वीरेंद्र सहवाग (15758) और सचिन तेंदुलकर (15335) ऐसा कारनामा कर चुके हैं।

7. विराट कोहली आज:

आईसीसी नॉक-आउट में भारत के लिए सर्वाधिक रन।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सर्वाधिक रन।

आईसीसी फाइनल में दूसरे सबसे ज्यादा रन।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5000 रन पूरे किए। टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन पूरे किए।

8. टेस्ट में सबसे ज्यादा बार रोहित शर्मा को आउट करने वाले गेंदबाज

9 – नाथन लियोन

5 – कागिसो रबाडा

4 – पैट कमिंस

4 – जैक लीच

9. रोहित शर्मा ने इस मैच में सचिन तेंदुलकर को छक्कों के मामले में पीछे छोड़ दिया है। मास्टर ब्लास्टर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 69 छक्के लेकिन अब रोहित ने एक छक्का लगाकर सचिन को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, पहले स्थान पर सहवाग (90) हैं।

10. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (दोनों संस्करण संयुक्त) में चौथी पारी में भारत का औसत 35.8 रन प्रति विकेट है, जो शामिल नौ टीमों में सबसे अधिक है।

ALSO READ:हार के कगार पर खड़ी थी इंडिया, चट्टान की तरह खड़े हुए रहाणे-कोहली, रोमांचक मोड़ पर पहुंचा फाइनल, कल हुआ ये काम तो जीत पक्की!