आने वाले दिनों में भारतीय क्रिकेट टीम को कई बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं। जिसमे एशिया कप और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) शामिल है। बता दें कि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर पिछले काफी समय से अलग-अलग तरह की खबरें सामने आ रही है। तो वहीं कई दिग्गज वर्ल्ड कप (World Cup 2023) को लेकर अपनी भविष्यवाणी करते दिखाई दे रहे हैं। अब इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Shahid Afridi ने World Cup 2023 को लेकर की भविष्यवाणी

इस वीडियो में उन्होंने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए सनसनी मचा दी है कि, कौन सी टीम वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की ट्रॉफी उठाएगी?

शाहिद अफरीदी ने डेढ़ महीने पहले ही अपनी वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का ऐलान कर दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आगामी 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा और 19 नवंबर को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भविष्यवाणी की है कि कौन सी टीम वर्ल्ड कप जीतेगी?

बताया ये टीम जीतेगी खिताब

जब उनसे सवाल पूछा गया कि वर्ल्ड कप 2023 का खिताब कौन जीतेगा? तो शाहिद अफरीदी ने कहा कि, कौन जीतेगा पाकिस्तान जीतेगा, इतना मुश्किल सवाल आपने क्यों किया मुझसे। बता दें कि इससे पहले एक कई खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप को लेकर भविष्यवाणी की है। जिसमे सौरव गांगुली का नाम शामिल है। गांगुली ने कुल 5 टीमों के नाम बताए हैं। इनमे से कोई एक वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाएगी। सौरभ गांगुली के अनुसार ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टीम है, जो वर्ल्ड कप जीतेगी।

ALSO READ:एशिया कप के लिए कमेंटेटर की लिस्ट हुई जारी, भारतीय व पाकिस्तान समेत कई देश के खिलाड़ी कमेंटेटर करते दिखेंगे