वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम से करारी हार का सामना करने के बाद अब भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है। वेस्टइंडीज का दौरा भारतीय टीम जुलाई के महीने में करेगी। यहां उसे दो टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी 20 सीरीज खेलनी है। ऐसे में शुक्रवार को बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

उमेश यादव को किया बहार

बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है जिसमें चेतेश्वर पुजारा के साथ उमेश यादव का नाम भी शामिल है। पिछले काफी समय से उमेश यादव कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इस दौरान उन्होंने पहली पारी में 23 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने एक भी सफलता नहीं मिली। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 17 ओवर में 2 विकेट अपने नाम किए।

उमेश यादव का करियर

ऐसे में अब वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने उन्हें शामिल नहीं किया है। इसी के साथ अगर 2023 में उमेश यादव के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने भारत की कुल 3 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने छह पारियों में 55.80 की औसत से 5 विकेट अपने नाम किए हैं। उमेश यादव ने अपने करियर में 57 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उन्होंने 112 पारियों में 30.96 की औसत से 170 विकेट अपने नाम किए हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी

ALSO READ:BCCI ने खाया रहम, खोल दी ऑटो ड्राइवर के बेटे की किम्सत, वेस्टइंडीज दौरे पर मिली टीम इंडिया में जगह, एक रात में बदल गयी ज़िन्दगी