आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 का आज तीसरा दिन टूर्नामेंट का चौथा मैच खेला गया. यह मैच दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. विश्वकप में यहाँ महज मैच नहीं बल्कि रिकार्ड्स का मैच बना गया. इस मैच में जमकर रन बरसे. 3 अफ़्रीकी बल्लेबाजों ने शतक लगाया और 50 ओवर में 428 रन का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा कर दिया. जिसके बाद श्रीलंका को 326 पर ऑलआउट कर बम्पर जीत हासिल किया.
अफ़्रीकी बल्लबाजों ने मचाया कहर, लगा 3 शतक
श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. जो कि यह एक गलत फैसला साबित हुआ. दक्षिण अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी करने उतरी. टीम के लिए एक नहीं, बल्कि 3-3 बल्लेबाजों ने शतक जमाए. इनमें क्विंटन डि कॉक 84 गेंद पर 100, रासी वैन डेर डुसेन 110 गेंद पर 108 और ऐडन मार्कराम ने महाजा 54 गेंद पर 106 बनाकर साउथ अफ्रीका 428 का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया.
श्रीलंका ने नहीं मानी हार, अंतिम तक किया लक्ष्य का पीछा
428 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंका में चोट की वजह से दिग्गज खिलाड़ी बाहर हो चुके है. ऐसे में श्रीलंका ने जमकर दमखम दिखाया और लक्ष्य को अंतिम दम तक पीछा किया और 326 रन बना सकी. श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस ने 42 गेंद में 76 रन, चरिथ असलंका ने 65 गेंद में 79 रन तो दासुन शनाका ने 62 गेंद में 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अंत में कासुन रजिथा ने 33 रन की पारी में बड़े शॉट्स लगाए। हालाँकि अंतिम में 102 से हार का सामना करना पड़ा. और दक्षिण अफ्रीका को रिकॉर्ड जीत हासिल हुई.