आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 में आज 2 महामुकाबला खेला गया. पहले मुकाबले में जहां श्रीलंका को जीत मिली. तो वही दूसरे मैच में इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच अहम मुकाबला भी खेला गया. इस मैच में भी इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. जो कि गलती ही नहीं बड़ी भूल साबित हुई. बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 399 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया. इसके बाद जवाब में इंग्लैंड की टीम 170 रन पर ऑलआउट हो गयी. साउथ अफ्रीका 229 रन से बम्पर जीत मिली.

हेनरिक क्लासेन और मार्को  ने उधेड़ी बखिया

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने मानो वानखेड़े स्टेडियम में तूफ़ान मचा दिया. डी कॉक के रूप में पहला झटका लगने के बाद ओपनर बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स (85 रन) और रासी वेन डर डुसेन ( 60 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रख दी थी.

उसके बाद मानो हेनरिक क्लासेन नाम का तूफ़ान आ गया और अपनी चौथी शतकीय पारी के दौरान 4 छक्के और 12 चौके जड़ 67 गेंद में 109 रन बनाए. वही गेंदबाज यानसेन ने 42 गेंद की नाबाद पारी में 3 चौके और 6 छक्के की मदद से 75 रन बनाए. जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने 399 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया. साउथ अफ्रीका ने  46वें से 50वें ओवर में 84 रन बनाया.

इंग्लैंड ने टेके घुटने, 229 रन से मिली हार

400 रन के पहाड़ जैसा लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 22 ओवर में ही 170 रन पर ढेर हो गई. उसने अपने 5 विकेट 64 के स्कोर पर खो दिए थे. ओपनर जॉनी बेयरस्टो 10 रन बनाकर आउट हुए वहीं अनुभवी जो रूट ने 2 रन बनाए. डेविड मलान 6 रन बनाकर पवेलियन लौट जबकि बेन स्टोक्स ने वापसी मैच में 5 रन बनाए. कप्तान जोस बटलर ने 15 रन का योगदान दिया. युवा हैरी ब्रूक ने भी निराश किया. ब्रूक 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. आदिल राशिद ने 10 रन की पारी खेली. एटकिंसन 35 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह से इंग्लैंड को शर्मनाक 229 रन से हार मिली.

ALSO READ:ओलंपिक 2028 के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, धोनी जैसा धाकड़ खिलाड़ी बना कप्तान, इन 4 युवा खिलाड़ी की एंट्री