रविवार को दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्त्वपूर्ण रहने वाला है। क्योंकि दोनों टीमें पिछला मुकाबला हारकर यहां पहुंची है। यदि दोनों टीमों को प्लेआॅफ में मजबूती से कदम बढाना है तो दोनों ही टीमें इस मैच में किसी भी हाल में जीत हासिल करना चाहेगी। इस मैच में दोनों टीमें अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन उतारना चाहेगी। आईये नजर डालते हैं टीम की प्लेइंग इलेवन पर।

राजस्थान ने टॉस जीत कर चुनी गेंदबाजी

राजस्थान राॅयल्स की टीम हैदराबाद के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी में कमाल दिखाना चाहेगी। पिछले कुछ मैचों में टीम की बल्लेबाजी बहुत ही बुरी तरह से फ्लाॅप रही है। टीम में केवल यशस्वी जायसवाल रन बना रहे हैं उनके अलावा सभी बल्लेबाज लगातार फ्लाॅप हो रहे हैं। जो टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। टीम इस मैच में अपनी बल्लेबाजी क्रम में जो रूट जैसे महान बल्लेबाज का आज डेब्यू कराया है.

संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन, संदीप शर्मा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल

हैदराबाद करेगी गेंदबाजी

इस सीजन शुरुआत से ही हैदराबाद के लिए बल्लेबाजी क्रम चिंता का सबब बना हुआ है। टीम का टाॅप ऑर्डर लगातार रन बटोरने में नाकाम रहा। टीम के लिए न ही मयंक अग्रवाल रन बना पाए और न ही हैरी ब्रूक अपनी गहरी छाप छोड़ पाए हैं। यही कारण है कि टीम में आज हैरी ब्रुक को बाहर के दिया गया है.

संभावित प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (c), हेनरिक क्लासेन (w), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मार्को जानसन, विवरांत शर्मा, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन

ALSO READ:अंतिम ओवर में 9 रन भी नही बना पाया सनराइजर्स हैदराबाद, हार के बाद भड़के कप्तान एडम मार्क्रम, कहा- विश्वास नही हो रहा