रोहित शर्मा

पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) इस सीजन खराब फॉर्म में नजर आ रही है। टीम को मंगलवार को इस सीजन की लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। टीम को गुजरात टाइटन्स (GUJARAT TITANS) की टीम ने अपने ही घर में 55 रनों की करारी शिकस्त दी।

इस मैच में मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) के गेंदबाजों और बल्लेबाजों का प्रदर्शन बड़ा ही निराशाजनक रहा। जिसके कारण टीम को इस मैच में हार का सामना भी करना पड़ा। टीम के इस प्रदर्शन पर कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARAM) ने भी निराशा जाहिर की।

टीम के प्रदर्शन से हुए निराश

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा मैच करारी शिकस्त मिलने के बाद काफी निराश नजर आए। रोहित शर्मा ने मैच के बाद करते हुए कहा,

”यह थोड़ा निराशाजनक है, 15 ओवर तक हमारे पास खेल पर नियंत्रण था और आखिरी कुछ ओवरों में बहुत अधिक रन बने। वहीं से मैच के बाहर चले गए और गुजरात ने मैच में अपनी पकड़ बना ली। टीम ने वही से मोमेंटम गंवा दिया।”

उन्होंने अपनी टीम की बल्लेबाजी के प्रदर्शन को लेकर कहा, ”हर टीम की अलग-अलग ताकत होती है, हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप होती है और हम उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए खुद को बैक करते हैं, लेकिन आज हमारा दिन नहीं था। कुछ ओस थी और हमें थोड़ी गहराई में बल्लेबाजी करने के लिए किसी की जरूरत थी। हम पिछले गेम में 215 रनों का पीछा करते हुए काफी करीब आ गए थे लेकिन आज हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत नहीं की और 200+ का पीछा करते समय यह सही बात नहीं है। यहां तक कि आखिरी 7 ओवरों में हमारे पास मध्यक्रम में ज्यादा बल्लेबाज नहीं थे।”

बल्लेबाजी ने किया निराशा

मुंबई इंडियंस ने पहले 15 ओवर में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन अंतिम 5 ओवर में बहुत ही खराब गेंदबाजी की। टीम ने अंतिम 5 ओवर में 72 रन लुटा दिए। जिसके कारण गुजरात की टीम ने 200 का आकड़ा पारकर 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया और मैच में अपनी स्थिति मजबूत की।

जबाव में मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे ओवर में 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली। जिसकी टीम को सबसे ज्यादा जरूरत है। यही कारण रहा कि टीम 200 के स्कोर के आसपास भी नहीं पहुंच पायी। टीम को अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन में सुधार करने होंगे।

ALSO READ:WTC FINAL: BCCI ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का किया ऐलान, रहाणे की चमकी किस्मत, ये खिलाड़ी बना कप्तान