शिखर धवन

शानिवार को दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। पंजाब की टीम पिछले दो मुकाबले गंवाकर लखनऊ पहुंची है। टीम इस मैच में जीत हासिल कर फिर से जीत की लय हासिल करना चाहेगी। इस मैच में पंजाब किंग्स खी टीम अपनी हारों सीखना चाहेगी एवं टीम इस मैच में कुछ बदलावों के साथ उतरना चाहेगी। आईये नजर डालते हैं टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन पर।

1. टाॅप ऑर्डर

इस मैच में पंजाब किंग्स की ओर से शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ओपनिंग करने उतरेगें। यह दोनों पिछले मैच में फ्लाॅप रहे थे। लेकिन इस मैच में दोनों को अपने बल्ले से दम दिखाना होगा खासतौर पर प्रभसिमरन सिंह को, जो लगातार दो मैचों से फ्लाॅप साबित हो रहे हैं। वही टीम के लिए नंबर 3 मैथ्यू शॉर्ट दिख सकते हैं। जिन्होंने पिछले मैच में 36 रनों की पारी खेली थी।

मध्यक्रम

इस मैच में पंजाब के मध्यक्रम में लियम लिंविंगस्टोन की वापसी हो सकती है। जो चोट से अब रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन पर भी जिम्मेदारी होगी। यह सभी बल्लेबाजों को बड़ी पारियां खेलनी होगी।

गेंदबाजी

पिछले मैच में टीम के तीन तेज गेंदबाजों ने बड़ी ही शानदार गेंदबाजी की थी। रबाडा के आने से गेंदबाजी और मजबूत हो गई है। टीम के लिए अर्शदीप सिंह और सैम करन अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। वही हरप्रीत बरार और राहुल चाहर अच्छी स्पिन गेंदबाजी कर रहे हैं।

इम्पैक्ट प्लेयर

टीम के लिए इस मैच में रिषी धवन इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतर सकते हैं। जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखा सकते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियभ लिंविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, हरप्रीत बरांर, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, सैम करन और अर्शदीप सिंह

ALSO READ:SRH vs KKR: आख़िरकार चला सवा 13 करोड़ खिलाड़ी का बल्ला, गर्लफ्रेंड के सामने महज 55 गेंद में ठोक दिया IPL का पहला शतक