आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 में आज पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा दिन रहा. वनडे मैच में श्रीलंका के इतने बड़े दिए गए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया वह भी तब जब बाबर आजम फ्लॉप हो चुके. पहले श्रीलंक ने 2 शतक की मदद से 342 रन का स्कोर खड़ा किया फिर जवाब में पाकिस्तान के तरफ से भी 2 शतक लगे और लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत में मोहम्मद रिजवान का अहम रोल रहा. और नाबाद शतक ठोक कर अंतिम समय तक टिके रहे. जिसके बाद मोहम्मद रिजवान ने बातचीत की और अपना बयान दिया.
‘अल्लाह के हेल्प से मिली जीत..’ – मोहम्मद रिजवान
जीत के बाद मोहाम्मद रिजवान बात करते उन्होंने अपनी ख़ुशी जाहिर किया और जीत का श्रेय भी दिया. उन्होंने कहा कि,
“जब भी आप अपने देश के लिए प्रदर्शन करते हैं तो यह मेरे लिए हमेशा गर्व का क्षण होता है। मैं इस वक्त निःशब्द हूं. वह मुश्किल था। बात यह थी कि गेंदबाजी पारी के बाद हम वापस गए और हर कोई आश्वस्त था। दुर्भाग्यवश, उन्हें बाबर आज़म का विकेट जल्दी मिल गया लेकिन उसके बाद हमें अच्छी साझेदारियाँ मिलीं। यह एक अच्छा ट्रैक है, हमारा समर्थन कर रहा था। मैंने शफीक से कहा कि इसे चरण दर चरण आगे बढ़ाएं। कभी-कभी ऐंठन और कभी-कभी मैं ठीक था (हंसते हुए)।”, बाबर आजम ने इस जीत का ऊपर वाले को दिया उनहोंने के अल्लाह के मदद से ये हमें जीत मिली.’
बता दें, पाकिस्तान की टीम ने यहाँ लागातार दूसरी जीत हासिल कर ली है. और पॉइंट टेबल में पाकिस्तान नंबर 2 पर आ गयी है.