नितीश राणा

भारत के घरेलू क्रिकेट का आगाज हो चुका है। इस समय दिलीप ट्राॅफी चल रही है। इसके बाद जल्द ही देवधर ट्राॅफी शुरू होने जा रही है। जो इस साल काफी लंबे समय बाद आयोजित होने जा रही है। यह टूर्नामेंट 2019 के बाद फिर से खेला जायेगा. जिसके लिए टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों की घोषणा शुरू हो गई है। इन टीमों में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जगह मिली है। ये टूर्नामेंट 24 जुलाई से शुरू होकर 3 अगस्त तक चलेगा. जो कि 50 ओवर के फ़ॉर्मेट में खेला जायेगा.

नितीश राणा को सौंपी कप्तानी

टूर्नामेंट में हाल ही में नॉर्थ जोन की टीम की घोषणा की गई है। जहां अब नितीश राणा को नॉथ जोन की कप्‍तानी करते हुए नजर आएंगे। इस टीम में आईपीएल खेल चुके कई खिलाड़ी फिर से एक साथ खेलते हुए दिखाई देंगे। जिसमें नॉर्थ जोन की टीम में आईपीएल के स्‍टार अभिषेक शर्मा, मंदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, हर्षित राणा, ऋषि धवन, संदीप शर्मा और मयंक मारकंडे जैसे खिलाड़ी शामिल किए गए हैं।

इस बीच खास बात ये है कि आने वाले कुछ ही दिन में श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में इमर्जिंग एशिया कप का आयोजन भी किया जाना है। अगर प्रभसिमरन सिंह, निशांत संधू अभिषेक शर्मा और हर्षि‍त राणा उसके फाइनल में खेलते हैं तो ये सभी खिलाड़ी एक दिन बाद अपनी अपनी टीम से जुड़ेंगे।

टीम: नितीश राणा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, एस रोहिल्ला, शुभम खजूरिया, मनदीप सिंह, हिमांशु राणा, विवरांत शर्मा, प्रभसिमरन, निशांत सिंधु, हर्षित राणा, ऋषि धवन, युद्धवीर सिंह, संदीप शर्मा, हर्षित राणा, मयंक मारकंडे।

ALSO READ:1 घंटे में फेंकी सिर्फ 35 गेंद, फाइनल में पहुँचने के लिए इस भारतीय खिलाड़ी ने बेईमानी की सारी हदें कर दी पार, फिर भी नही पूरा हुआ मंसूबा