आईपीएल में रविवार को ऐतिहासिक 1000वां मुकाबला खेला गया। जहां मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान राॅयल्स की टीमें आमने-सामने हुई। जहां राजस्थान राॅयल्स की ओर से युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार शत् लगाते हुए 124 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसकी बदौलत राजस्थान राॅयल्स की टीम 7 विकेट खोकर 212 रन बनाए। जवाब में 19.3 ओवर में मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
यशस्वी जायसवाल ने ठोका तूफानी शतक
राजस्थान राॅयल्स की टीम ऐतिहासिक मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की ओर से जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने आए। बटलर कुछ खास नहीं कर सके वें 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 18 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान सैमसन भी कुछ खास नहीं कर सकी और वें 14 रन बनाकर आउट हो गए।
इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वें एक छोर पर खड़े रहे लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे। इस दौरान देवदत्त पाडिकल 2 रन, जेसन होल्डर 11 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने अपना पहला आईपीएल शतक पूरा किया। वें 124 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी में 16 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। उनकी इस की बदौलत राजस्थान राॅयल्स ने 7 विकेट खोकर 212 रन बनाए।
सूर्या ने पिटा, 19.3 ओवर में ही टीम डेविड ने दिलाया जीत
जवाब में 213 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही। टीम के कप्तान रोहित शर्मा पहले ही ओवर में 3 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ईशान किशन और कैमरून ग्रीन ने पारी को संभाला ।दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। ईशान 28 रन बनाकर आउट हुए। ग्रीन भी अर्धशतक बनाने से चूक गए और 44 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर 29 गेदों पर 55 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तिलक वर्मा और टिम डेविड ने 62 रनों की साझेदारी कर टीम को 6 विकेट से जीत हासिल की।