शानिवार को आईपीएल में दो भाईयों जोड़ी आमने-सामने होगी। यह जोड़ी पंड्या ब्रदर्स की। जहां हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटन्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे जबकि उनके बड़े भाई कुणाल पंड्या लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर खेलते हुए नजर आएंगे। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबले में दोनों टीमें कुछ बदलावों के साथ उतर सकती है। आईये जानते है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर।

मेजबान टीम में हो सकता है बदलाव

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पिछले मैच में राजस्थान राॅयल्स की टीम को 10 रनों से शिकस्त दी थी। उस मैच में टीम के गेंदबाजों ने बड़ा ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था। टीम चाहेगी गेंदबाज इस मैच में ऐसा ही प्रदर्शन करें। हालांकि इस मैच में मार्क वुड की वापसी हो सकती है। जो चोट के चलते पिछला मैच नहीं खेल पाए थे।

इसके अलावा बल्लेबाजी में लखनऊ की टीम अपने सभी पुराने बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी। टीम में शामिल डी काॅक को प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। क्योंकि काईल मेयस इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन 

केएल राहुल (कप्तान) , एमपी स्टोइनिस , काइल मेयर्स , दीपक हुड्डा , केएच पांड्या , ए बडोनी , निकोलस पूरन (विकेटकीपर) , अवेश खान , रवि बिश्नोई , नवीन-उल-हक , युद्धवीर सिंह

इस खिलाड़ी को मौका दे सकती है गुजरात

वही दूसरी ओर गुजरात टाइटन्स की टीम लखनऊ अपना पिछला मुकाबला हारकर यहां पहुंची है। टीम को राजस्थान राॅयल्स ने अपन घर में पटखनी दी थी। उस मैच में गुजरात टाइटन्स की गेंदबाजी अंतिम ओवरों में काफी महंगी साबित हुई थी। जिसके कारण टीम को मैच गंवाना पड़ा था। लेकिन अब टीम मैच में गेंदबाजों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

टीम इस मैच में स्टुअर्ट लिटिल की जगह दासुन शनका को मौका दे सकती है। जो अपने गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है। इसके अलावा टीम कुछ नए भारतीय स्पिनरों को भी मौका दे सकती है। क्योंकि लखनऊ की पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित होती है।

गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग XI 

शुभमन गिल , हार्दिक पंड्या (कप्तान) , साईं सुदर्शन , ए मनोहर , डीए मिलर , आर तेवतिया , रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) , राशिद खान , एम शमी , अल्जारी जोसेफ , एमएम शर्मा

ALSO READ:TATA IPL का सबसे महान ऑलराउंडर और सबसे अंडररेटेड प्लेयर कौन है? विराट कोहली ने दिया परफेक्ट जवाब, इन 2 खिलाड़ी का लिया नाम