भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ का पहला मैच गुरूवार को किग्संटन के द ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज की टीम को पहली पारी में 114 रनों पर समेट दिया।

कुलदीप यादव ने की घातक गेंदबाजी

भारत की ओर से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने घातक गेंदबाजी की। कुलदीप ने महज 3 ओवर की गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 6 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने पहला विकेट कप्तान शे होप का विकेट हासिल किया था। उन्हें 43 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटाया। इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाजों को उन्होंने जल्द ही पैवेलियन का रास्ता दिखाया। कुलदीप ने तीन ओवर में दो ओवर मेडन रहे। सिर्फ एक ओवर में उन्होंने 4 रन दिए। यह उनका करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

ट्विटर पर बरसा प्यार

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की इस घातक गेंदबाजी के ट्विटर पर उनके लिए जमकर प्यार बरसा। कुलदीप यादव को लेकर लोगों ने कहा कि यह उनका बाएं हाथ का खेल है।