Kuldeep Yadav

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां पर पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमे वेस्टइंडीज की टीम ने दो जबकि भारतीय टीम ने दो मुकाबले जीते हैं। इसका आखिरी मुकाबला 13 अगस्त को खेला जा रहा है। इस सीरीज में अब तक कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है।

Kuldeep Yadav फॉर्म में आये वापिस

वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से वह बेहतरीन प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं। उनके इस प्रदर्शन को देखकर ऐसा लग रहा है कि, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) अपनी पुरानी फॉर्म में वापस लौट चुके हैं।

IND vs WI 1st ODI : वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल है ये 4 स्पिनर गेंदबाज, टीम में सिर्फ इन 2 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, जाने

इस खिलाड़ी को लेना पड़ सकता है संन्यास

उनके फॉर्म में आने के बाद अब एक युवा गेंदबाज का करियर खतरे में पड़ता नजर आ रहा है। यह गेंदबाज आईपीएल 2023 के दौरान कमाल का प्रदर्शन कर चुका है। यहां पर जिस युवा खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) है। जिन्होंने आईपीएल 2023 के दौरान बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम के बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे। उन्होंने लखनऊ सुपर जाइंट्स की तरफ से खेलते हुए 15 मैचों में 16 विकेट हासिल किया था।

ऐसे में केएल राहुल से उनकी काफी अच्छी दोस्ती भी है। शायद इसलिए उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका भी दिया गया है। कुलदीप यादव जब वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में अनफिट थे तब रवि बिश्नोई को अंतिम एकादश में शामिल किया गया था। लेकिन उन्होंने अपने 4 ओवर में 35 रन खर्च कर कोई भी विकेट हासिल नहीं किया।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रवि विश्नोई को एशिया कप 2023 ने भी मौका दिया था। लेकिन वह खास कमाल नहीं कर पाए थे। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि रोहित शर्मा और केएल राहुल के खास साथी रवि बिश्नोई आने वाली सीरीज के लिए नजरअंदाज किया जा सकता है।

Read More : World Cup 2023: पूर्व पाक क्रिकेटर ने टीम इंडिया को लेकर दिया विवादित बयान, बताया क्यों टीम इंडिया नही जीत पा रही कोई टूर्नामेंट !