kl-rahul

भारतीय टीम को  8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्वकप का पहला मुकाबला खेलना है। जिसके​ लिए टीम इंडिया काफी समय से तैयारी कर रही है। ऑस्ट्रेलिया  के खिलाफ मैच से पहले अब टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) बाहर हो सकते है। जिसकी वजह से वो टीम इंडिया के शुरूआती मैच से बाहर हो सकते है। ऐसे में अब विश्कप में   होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया में बड़े बदलाव देखने को  सकते है।

KL Rahul के फैंस के लिए आई बुरी खबर

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) एशिया कप 2023 से पहले दोबारा चोटिल हो गए थे। लेकिन अब जब वह फिट हो चुके है. और विश्वकप के लिए चयन भी हुआ है. लेकिन अब उनको प्लेइंग XI से बाहर बैठना पड़ सकता है। इसका मतलब ये है कि केएल राहुल (KL Rahul) के बिना ही टीम इंडिया को खेलना होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस फैसला लेने की सबसे अहम वजह यह है कि टीम के पास बैटिंग ऑर्डर में लेफ्ट हैंड बैटर का कोई विकल्प मौजूद नहीं है. इसी चीज को देखते हुए टीम मैनेजमेंट में मौजूद कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ केएल राहुल को प्लेइंग 11 से बाहर रखने का फैसला कर सकते है.

ईशान किशन को मिल सकता है मौका

टीम इंडिया के लिए खुशखबरी ये है कि, ईशान किशन को केएल राहुल की जगह पर टीम में शामिल किया जा सकता है।उन्हें टॉप ऑर्डर या मिडिल ऑर्डर में लेफ्ट हैंड बैटर का विकल्प चाहिए तो ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ईशान किशन को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका दे सकते है. वह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी निभा सकते है.

विश्वकप कप के लिए टीम इंडिया

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर ,जसप्रीत बुमराह।

ALSO READ:IND vs PAK: रद्द हुआ आज का मुकाबला, कल फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, 50 ओवर नही भारत खेलेगी महज इतने ओवर का मैच