आईपीएल में शानिवार को डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा। जहां पहला मुकाबला गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। दोनों टीमें पिछला मुकाबला जीतकर यहां पहुंची है। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। टॉस के लिए उतरी दोनों टीमों में गुजरात ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजो का फैसला किया है .

टॉस जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने दिया ये बयान

गुजरात टाइटन्स की टीम मुंबई इंडियंस को उसके घर में अपना पिछला मुकाबला हारकर यहां पहुंची है। टीम ने पिछले मैच में बड़ा ही शानदार प्रदर्शन किया था। बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन कर 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए अभिनव मनोहर जैसे खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया था। टीम अब इस मैच में भी उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद चाहेगी।

टॉस जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि,

“हम पहले गेंदबाजी करेंगे. बस मौसम की वजह से जब हम आए तो उजाला था और हमने सोचा कि हमें बल्लेबाजी करनी चाहिए, लेकिन अब यह बदल गया है। हम जहां हैं उससे मैं काफी खुश हूं, 7 गेम गए, 7 और आने वाले हैं, हमें अच्छी क्रिकेट खेलने और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की जरूरत है। हम हार से भी सीखेंगे, लेकिन हमें लगातार कुछ अच्छा क्रिकेट खेलने की जरूरत है। हम एक ही टीम से खेल रहे हैं

वही नितीश राणा ने बताया जेसन रॉय क्यों हुए बाहर

नितीश राणा – हम पहले बल्लेबाजी करते, डीएलएस समीकरण में आ सकते थे, लेकिन फिर भी हम पहले बल्लेबाजी करते। हमेशा ऐसे क्षेत्र होते हैं जहां हम सुधार कर सकते हैं, हमने कुछ मजबूर बदलाव किए हैं – जेसन रॉय की पीठ में समस्या है, उनकी जगह गुरबाज़ ने ले ली है। हर्षित राणा ने उमेश यादव की जगह ली

गुजरात टाइटन्स प्लेइंग XI 

शुभमन गिल ,हार्दिक पंड्या (कप्तान) , अभिनव मनोहर , ए मनोहर , डेविड मिलर , राहुल तेवतिया , रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) , राशिद खान , मोहम्मद शमी , दासुन शनका, मोहित शर्मा

कोलकाता नाईट राइडर्स की प्लेइंग XI 

एन जगदीशन(विकेटकीपर), जेसन राॅय, नितीश राणा(कप्‍तान), रिकूं सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शादुल ठाकुर, उमेश यादव, लाॅकी फाग्युसन, वरूण चक्रवर्ती और सूर्यश शर्मा

ALSO READ:IPL, POINT TABLE: लखनऊ की बम्पर जीत के बाद साफ़ हो गयी समीकरण, पॉइंट टेबल में साफ़ दिख रहा इन 4 टीमों का दबदबा