आईपीएल के 16वें सीजन सीजन में लगातार पांच मैच गंवाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम गुरुवार को अपने होम ग्रांउड पर कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम से भिड़ेगी। जिसका प्रदर्शन इस सीजन अब तक मिला जुला रहा है। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। इस मैच मे दोनों टीमें कुछ बदलावों के साथ उतर सकती है।
बल्लेबाजी को मजबूत करेगी दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स की इस मैच में अपने मध्यक्रम को मजबूत करना चाहेगी। टीम का मध्यक्रम बेहद ही कमजोर नजर आ रहा है। टीम का कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पा रहा है। जबकि टीम के रिली रोसो, मनीष पांडे सरफराज खान और अभिषैक पोरेल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
इन खिलाड़ियों में से टीम रिली रूसो को इस मैच में बाहर बिठा सकती है। टीम इस मैच में रूसो की रोवमैन पाॅवेल को मौका दे सकती है। जो टीम के लिए अंतिम ओवरो में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसके अलावा टीम गेंदबाजी में भी कुछ बदलाव कर सकती है।
केकेआर गेंदबाजी में करेगी बदलाव
केकेआर का बल्लेबाजी क्रम इस सीजन बेहतरीन फॉर्म में चल रहा है। टीम की ओर से वेकेंटश अय्यर, नितीश राणा और रिंकू सिंह खूब रना बना रहे और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। टीम को आंद्रे रसेल से बल्लेबाजी में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
हालांकि टीम इस मैच में गुरबाज की जगह जेसन राॅय को मौका दे सकती है। जो बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। इसके अलावा टीम को गेंदबाजी में कच्छ बदलाव करने होगें टीम के गेंदबाज लगातार 150 रन से ज्यादा रन लुटा रहे हैं। जिसके कारण टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
केकेआर – जेसन रॉय, नारायण जगदीसन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती
दिल्ली कैपिटल्स
डेविड वार्नर (कप्तान) , मनीष पांडे , रोवमैन पॉवेल , अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), पी शॉ , ललित यादव, एक्सर पटेल , एमआर मार्श , ए नॉर्टजे , खलील अहमद , केएल यादव