क्रिकेट की दुनिया में एक और नई टी 20 लीग शुरू होने जा रही है। इस बार यह सयुंक्त राज्य अमेरिका में शुरू होने जा रही है। जिसका नाम मेजर क्रिकेट लीग होगा। इस लीग का आगाज 13 जुलाई से होगा। जहां टूर्नामेंट का पहला मैच लॉस एंजेल्स नाईट राइडर्स और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच खेला जायेगा। इस मैच के लिए दोनों टीम तैयारियों में जुटी हुई है। इस मैच के KKR की नई फ्रेन्चाइजी लॉस एंजेल्स नाईट राइडर्स ने अपनी टीम के कप्तान की घोषणा की है।

KKR ने सुनील नरेन को बनाया कप्तान

मेजर लीग शुरू होने लॉस एंजेल्स नाईट राइडर्स की टीम ने कैरिबियन स्पिन स्टार सुनील नरेन को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वे पहली बार नाईट राइडर्स टीम का नेतृत्व करेंगे। सुनील नरेन ने कप्तान बनने पर कहा: “मैंने हमेशा से नाइट राइडर्स जहां भी खेलें, वहां मैं उनका प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं। मुझे खुशी है कि आखिरकार मुझे कप्तानी का मौका दिया गया है।”

उन्होंने आगे कहा,”मैं लॉस एंजेल्स नाईट राइडर्स के कप्तान के रूप में चुनौती का सामना करने बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मैं इस टीम के अनुभवी लोगों से जानकारी हासिल कर सकता हूं, और मुझे लगता है कि मेजर लीग क्रिकेट 2023 में हमारे लिए रोमांचक समय होगा।”

टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी

लॉस एंजेल्स की टीम से एक से बढ़कर के खिलाड़ी शामिल है। टीम में बल्लेबाज़ी का जिम्मा मार्टिन गुप्टिल ,जेसन रॉय, रिली रासो ,जसकरण मल्होत्रा,उन्मुक्त चंद जैसे खिलाड़ियों पर होगा। वही अगर गेंदबाज़ी की बात करे तो गेंदबाज़ी का नेतृत्व कप्तान सुनील नारायण खुद करेंगे। उनके साथ अली खान,एडम ज़म्पा और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे खिलाड़ी शामिल है।

टीम – सुनील नारायण (कप्तान), आंद्रे रसेल, एडम ज़म्पा, जेसन रॉय, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, रिले रोसौव ,अली खान, अली शेख, भास्कर यादराम, कॉर्न ड्राई, जसकरण मल्होत्रा, नितीश कुमार, सैफ बदर, शैडली वान शल्कविक, उन्मुक्त चंद।

ALSO READ:ICC World Cup 2023 : राजधानी से भी छोटी है ये तीन देश, खेलेंगे वनडे वर्ल्ड कप!