पिछले एक दशक से भारतीय क्रिकेट जगत के दो सितारे पूरी क्रिकेट की दुनिया में चमक रहे हैं। यह दो खिलाड़ी विराट कोहली (VIRAT KOHLI) और रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) है। जिन्होंने अपने प्रदर्शन से पूरी क्रिकेट की दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है लेकिन कई बार इन दोनों क्रिकेटरों की तुलना एकदूसरे से की जाती है। जिसके कारण कई बार क्रिकेट विशेषज्ञ और क्रिकेटर एक दूसरे भिड़ जाते हैं।

काइल मेयस ने दिया दोनों को लेकर बड़ा बयान

विराट कोहली (VIRAT KOHLI) और रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) से जुड़ी यह जंग मे हाल ही में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर काइल मेयर्स (KYLE MAYERS) ने भी हिस्सा लिया। जिन्होंने टी20 सीरीज़ के पहले मैच के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की तुलना को लेकर बड़ा बयान दिया और विराट को रोहित शर्मा से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया।

मेयर्स ने विराट कोहली (VIRAT KOHLI) और रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की तुलना को लेकर कहा कि दुनिया का कोई भी गेंदबाज कोहली को आउट करना चाहेगा। मेयर्स ने आगे आईपीएल में हुए विवाद को लेकर कहा कि यह बढ़िया है। कभी-कभी आपको विरोधी टीम पर वार करना होता है। आक्रामक होना हमेशा ही अच्छा होता है। यह साहस और आपकी अपनी टीम को सीमा से पार लेने जाने की इच्छाशक्ति के बारे में बताता है।

दोनों के बीच आंकडों में भी जबरदस्त जंग

विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही भारतीय क्रिकेट टीम के स्तंभ है। दोनों खिलाड़ियों के बीच आकड़ो में भी जबरदस्त जंग है। पहले हम कोहली के आकड़ो की बात करें तो कोहली ने भारत की ओर से 111 टेस्ट मैचों में 49 की बेमिसाल औसत से 8,676 रन कूटे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक और 29 फिफ्टी निकली है। वहीं, 275 वनडे में विराट ने 57 की एवरेज से 12,898 रन बनाए हैं।

एकदिवसीय फॉर्मेट में कोहली 46 शतक लगा चुके हैं और 65 बार उन्होंने पचास का आंकड़ा पार किया है। वहीं, टी-20 फॉर्मेट में भी विराट ने 107 पारियों में 137 के स्ट्राइक रेट से 4008 रन जड़े हैं। इस दौरान वह एक शतक और 37 अर्धशतक लगा चुके हैं।

वही दूसरी ओर रोहित शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण 2007 में किया था। वे अब तक 52 टेस्ट, 243 वनडे और 148 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। जिसमें टेस्ट की 88 पारियों में उन्होंने 46.54 की औसत से 3677 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 1 दोहरे के साथ 10 शतक लगाए हैं और 16 अर्धशतक लगाए हैं।

इसके अलावा वनडे की 236 पारियों में उन्होंने 48.64 की औसत से 9825 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 दोहरे के साथ 30 शतक और 48 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल की 140 पारियों में उन्होंने 30.82 की औसत और 139.25 के स्ट्राइक रेट से 3853 रन बना लिए हैं। इसमें उन्होंने 4 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं।

ALSO READ : वसीम जाफर ने भारतीय टीम को किया अलर्ट, कहा – इस एक गलती की वजह से गवानी पड़ सकती है विश्व कप