भारतीय टीम (Team India) इस समय श्रीलंका दौरे पर है. जहां भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को अभी टी20 सीरीज से आराम दिया गया हैं. इसके बाद वो श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज से भारतीय टीम में वापसी करेंगे. जसप्रीत बुमराह ने अभी हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का ख़िताब जीता.

जसप्रीत बुमराह की बात करे तो वह अब तक महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni), रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारत के लिए खेल चुके हैं, वहीं आईपीएल (IPL) में भी उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में खेला है. अब जसप्रीत बुमराह ने अपने पसंदीदा कप्तान का नाम बताया है.

इन खिलाड़ियों की कप्तानी में खेल चुके हैं Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम इंडिया में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 में भारत के लिए डेब्यू किया था. उस वक्त भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. इसके बाद 2017 से भारतीय टीम की कमान विराट कोहली ने संभाली और उस समय जसप्रीत बुमराह ने तीनो फ़ॉर्मेट में विराट कोहली की कप्तानी में ही डेब्यू किया.

इसके पहले जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में रोहित शर्मा की कप्तानी में डेब्यू किया था, जब 2022 में रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान बने तो जसप्रीत बुमराह ने उनकी कप्तानी में खेलना जारी रखा और उन्ही की कप्तानी में पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीती.

जसप्रीत बुमराह ने इस साल आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भी खेला है. अब जसप्रीत बुमराह ने अपने पसंदीदा कप्तान का नाम बताया है.

इन्हें बताया अपना पसंदीदा कप्तान

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बात करे तो कई कप्तानो की कप्तानी में खेल चुके हैं. हालांकि उन्होंने कई मौको पर खुद भारतीय कप्तानी की है. जब जसप्रीत बुमराह से अपने पसंदीदा कप्तान के बारे में पूछा गया, तो जवाब सुन दंग रहा गए. बुमराह ने अपने पसंदीदा कप्तान का नाम न ही एमएस धोनी को बताया न ही विराट कोहली यहाँ तक की रोहित भी उनके पसंदीदा कप्तान में नही है. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि

“देखिए, मेरा पसंदीदा कप्तान मैं ही हूं, क्योंकि मैंने कुछ मैचों में कप्तानी की है. जाहिर है, कई बेहतरीन कप्तान हैं, लेकिन मैं अपना नाम लूंगा… मैं अपना पसंदीदा कप्तान हूं.”

ALSO READ : “भले ही श्रीलंका…………. लेकिन हम भाग्यशाली रहे कि” श्रीलंका के खिलाफ पहले जीत पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इन्हें दिया जीत का श्रेय

Rahul Mishra

Rahul Mishra - An ardent cricket fan, Rahul is covering cricket for last 3 years and has worked with news portal. His analytical skills reflect very well in match previews and reviews.