मौजूदा समय में क्रिकेट प्रेमियों पर IPL का बुखार चढ़ा हुआ है। IPL 2023 दिन प्रतिदिन काफी रोमांचक होता हुआ नजर आ रहा है। इसी कड़ी में एक बड़ी खबर सामने आई है।
अभी तक IPL के 24 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसी कड़ी में टूर्नामेंट के 46 वें मुकाबले में कुछ परिवर्तन देखने को मिला है। आपको बता दें कि, 2023 का 46 वां मुकाबला 4 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ साइंस के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई मीडियम में खेला जाना था।
LSG vs CSK मैच के शेड्यूल में हुआ परिवर्तन
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले के शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में नगर पालिका चुनाव होने वजह से इसके शेड्यूल में बदलाव किया गया है ।
चेन्नई सुपर किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाला यह मुकाबला अब 4 मई की जगह 3 मई को खेला जाएगा। बता दें कि, मैच के समय में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। LSG vs CSK के बीच खेले जाने वाला यह मुकाबला पूर्व निर्धारित समय दोपहर 3:30 बजे शुरू किया जाएगा।
Also Read: रोहित शर्मा के बाद अब यह खिलाड़ी होगा मुंबई इंडियंस का नया कप्तान, अब फिर चमकेगी अंबानी की किम्सत
दोनों टीमों की स्क्वाड
IPL 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, काइले जेमिंसन, निशांत सिंधू, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मतीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर , प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्ष्णा, शेख रशीद, भगत वर्मा और अजय मंडल।
आईपीएल 2023 के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम: केएल राहुल (कप्तान), आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन-उल-हक, युद्धवीर चरक।