रोहित शर्मा

आईसीसी वनडे विश्वकप में रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम की बेहतरीन प्रदर्शन रहा. हालाँकि विश्वकप फाइनल में हार मिली. इसके बाद अब टीम इंडिया में बड़े परिवर्तन सुगबुगाहट है. वही अब इसका असर इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भी देखने को मिल सकता है इस कड़ी एक बड़ा और सबको चौकाने वाला परिवर्तन देखने को मिला. आईपीएल में की चैंपियन टीम हार्दिक पांड्या अब फिर अपने पुराने फ्रेंचाइजी में शामिल हुए. दरअसल, बॉस टीम ही नहीं बहुत कुछ ही बदल गया है.

हार्दिक पांड्या ने छोड़ा गुजरात का साथ, नीता अंबानी की बड़ी चाल

बता दें. कल से ही एक खबर चल रही है कि हार्दिक पांड्या अपनी टीम गुजरात टाइटंस को छोड़ा कर अब एक बार फिर मुंबई इंडियंस में शामिल होने के लिए तैयार हो गए है. यह दोनों टीम में डील हो चुकी है है और गुजरात यह किसी प्लेयर के बदले ट्रेड न करके बल्कि नीता अंबानी ने इसकी बड़ी कीमत चुकाई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक 15 करोड़ गुजरात को दिया गया.

रोहित शर्मा से छीन जाएगी कप्तानी

बता दें, रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को ट्रॉफी दिलाई है. इसके बाद भारत को उनसे विश्वकप की भी उम्मीदें थी हालाँकि वह नाकाम हुए. अब वही आईपीएल में हार्दिक पांड्या को फिर मुंबई टीम में शामिल किया है. लेकिन अब रोहित के टी20 करियर पर ब्रेक लग सकता है. और नीता अंबानी पांड्या को कप्तानी सौंप सकती है . उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात को चैंपियन और उपविजेता भी बना चुके है. वही एबी डिविलियर्स ने खुद इस बात को माना है. उन्होंने कहा कि,

“मुझे फनी फिलिंग हो रही है कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या को करने देंगे.

ALSO READ:LLC 2023: 6,6,6,6,6.. पठान की टीम पर उथप्पा का टूटा कहर, फिर वाल्टन ठोका 55 गेंद में शतक, पठान ब्रदर्स फ्लॉप 89 रन से भज्जी ने जीता मैच