IPL 2023 POINT TABLE:

आईपीएल का 16वां सीजन अपने अंतिम मोड पर पहुंच गया है। अब तक केवल गुजरात टाइटन्स की टीम प्लेआॅफ में पहुंची है वही दिल्ली और हैदराबाद की टीमें प्लेआॅफ की रेस बाहर हो चुकी है। अब भी 7 टीमें प्लेआॅफ की रेस में बनी हुई है। जिनमें से केवल 3 टीमें ही प्लेआॅफ में पहुंच पाएगी। इन टीमों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। आईये नजर डालते हैं अंक तालिका पर।

लखनऊ और चेन्नई के बराबर हुए अंक

अंक तालिका में 18 अंक के साथ डिफेडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स पहले स्थान पर है और टीम प्लेआॅफ में भी क्वालीफाई कर चुकी है। वही नंबर 2 और 3 पर चेन्नई और लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीमें काबिज है। दोनों ही टीमों के 15-15 अंक है और दोनों टीमों के एक – एक मैच बचे है। यदि दोनों टीमें अपना अपना अंतिम मुकाबला जीत लेती है दोनों टीमें प्लेआॅफ में पहुंच जाएगी।

वही नंबर 4 पर मुंबई इंडियंस की टीम काबिज है। जिसके 13 मैचों में 14 अंक है। टीम को प्लेआॅफ में पहुंचने के लिए अंतिम मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी एवं टीम को अन्य टीमों के नतीजे पर भी निर्भर रहना होगा तब जाकर टीम प्लेआॅफ में पहुंच पाएगी।

चार टीमों के 12 अंक

इस समय अंक तालिका में चार टीमों के 12-12 अंक है। जहां राजस्थान राॅयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के एक एक मुकाबले बचे है। वही पंजाब किंग्स और आरसीबी के दो दो मुकाबले बचे है। यदि दोनों टीमें अपने अपने अंतिम मुकाबले जीत लेती है तो दोनों टीमें प्लेआॅफ में पहुंच सकती है। जबकि केकेआर और राजस्थान को अपना अंतिम मुकाबला जीतने के बाद अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

वही अंतिम दो स्थान पर दिल्ली और हैदराबाद की टीमें काबिज है। जिनके 12 मैचों में 8-8 अंक है। यह दोनों टीमें टूर्नामेंट में प्लेआॅफ की रेस से बाहर हो चुके हैं। दोनों टीमें अपने अपने अंतिम मुकाबले में जीत हासिल कर इस टूर्नामेंट का अंत सुखद अंदाज में कराने चाहेगी।

ALSO READ:वानखेड़े में आया सूर्या का तूफ़ान, तबियत से की धुलाई, सचिन से लेकर अंबानी तक सूर्या का तूफ़ान देख हुए पागाल, फिर राशिद ने जड़ा 10 छक्का, फिर भी मिला हार