IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 टूर्नामेंट में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से पटखनी दे दी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 121 रन बनाए। वहीं जवाब में लखनऊ की टीम ने 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या और अमित मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन किया।

SRH ने 121 रन बनाए

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) टूर्नामेंट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 121 रन ही बनाए। हैदराबाद की तरफ से बल्लेबाजी में राहुल त्रिपाठी ने 4 चौके की मदद से सबसे ज्यादा 35 रन बनाए।

वहीं अनमोलप्रीत सिंह ने 26 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा अब्दुल समद में 10 बॉल पर 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 21 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 16 रन बनाए।

40 साल की उम्र में अमित मिश्रा की शानदार गेंदबाजी, पकड़ा जबरदस्त कैच

IPL 2023 में लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने 4 ओवर के कोटे में 18 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं रवि बिश्नोई और यश ठाकुर ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।

ALSO READ: IPL KKR-RCB : KKR के जीत का जश्न मनाने के चक्कर में Oops मोमेंट का शिकार हुई Suhana Khan, वायरल हो रहा वीडियो

LSG ने SRH को 5 विकेट से दी पटखनी

IPL 2023 टूर्नामेंट में सनराइजर्स हैदराबाद के 122 रनों के जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 16 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही लखनऊ ने अपने होम ग्राउंड पर हैदराबाद को 5 विकेट से पटखनी दे दी।

लखनऊ की तरफ से बल्लेबाजी में कप्तान केएल राहुल ने 31 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 35 रनों की पारी खेली। वहीं क्रुणाल पांड्या ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में 23 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रन बनाए।

SRH की तरफ से गेंदबाजी में आदिल राशिद ने 2 विकेट हासिल किए। वहीं भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारुखी और उमरान मलिक ने 1-1 विकेट झटके।