IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों से पटखनी दे दी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 204 रन बनाए। जवाब में बैंगलोर की टीम 17.4 ओवर में 123 रनों पर ढेर हो गई। कोलकाता की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तूफानी अर्धशतक जड़ा। वहीं गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने कमाल का प्रदर्शन किया।
KKR ने 204 रनों का स्कोर खड़ा किया
IPL 2023 टूर्नामेंट में कोलकाता के इडेन गार्डंस के मैदान पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 204 रनों का स्कोर खड़ा किया। कोलकाता की तरफ से बल्लेबाजी में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने शानदार तूफानी अर्धशतक जड़ा। उन्होंने महज 29 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली।
वहीं रहमानुल्ला गुरबाज ने 44 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रन बनाए। इसके अलावा रिंकू सिंह ने 33 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 46 रनों का योगदान दिया। एक वक्त कोलकाता के महज 89 रनों पर 5 विकेट गिर गए थे। यहां से शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह ने शानदार शतकीय साझेदारी की और टीम के स्कोर को 204 तक पहुंचाया।
बैंगलोर की तरफ से गेंदबाजी में डेविड विली और कर्ण शर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और माइकल ब्रेसवेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।
KKR ने RCB को 81 रनों से दी मात
IPL 2023 में KKR के 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 17.4 ओवर में 123 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह से कोलकाता ने ये मुकाबला 81 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। बैंगलोर की तरफ से बल्लेबाजी में कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 23 रन, विराट कोहली ने 21 रन और डेविड विली ने 20 रनों का योगदान दिया। बैंगलोर की तरफ से कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर करने में नाकामयाब रहा।
कोलकाता की तरफ से गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने 4 विकेट हासिल किए। वहीं IPL में KKR की तरफ से अपना पहला मैच खेल रहे सुयश शर्मा ने 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं सुनील नरेन ने 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 1 विकेट हासिल किए।