भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज बुधवार से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच आज से डोमिनिक में शुरू होने जा रहा है। जहां डॉमिनिका के पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले करने का फैसला किया। दोनों टीम डोमॉनिका में साल 2011 के बाद पहली बार इस मैदान पर उतर रही है। दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है।

यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन ने किया डेब्यू

वेस्ट इंडीज के खिलाफ जा रहे इस पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की ओर से युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू किया है। वें पहली बार भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए नज़र आएंगे। वें कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नज़र आएंगे। जबकि भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आएंगे।

यशस्वी के अलावा इस मैच में इस मैच टेस्ट क्रिकेट के नंबर एक गेंदबाज़ आर आश्विन की भी टीम में वापसी हुई है। उन्हें बीते दिनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम में नहीं चुना गया था जिसके कारण काफी विवाद हुआ था। 

भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन 

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज

वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच, जोमेल वारिकन

ALSO READ:वनडे विश्वकप से पहले डेविड वार्नर ने किया संन्यास का ऐलान! क्रिकेट जगत में मची सनसनी, पत्नी ने भी किया ऐलान