हार्दिक पांड्या

भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज का आज तीसरा टी20 मैच खेला जायेगा. यह मैच प्रोविडेंस स्टेडियम, गुएना में खेला जा रहा है. जहाँ दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में आये. भारतीय टीम को इस सीरीज में काफी निराशाजनक परिणाम देखने को मिला. जहां 2 मैच में हार के बाद भारतीय टीम के लिए यह करो या मरो का मैच है वही वेस्टइंडीज भी अपना पूरा दम लगा देगी.

वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, यशस्वी जायसवाल का हुआ डेब्यू

आज मैदान में भारतीय टीम में वेस्टइंडीज दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू खेलने के बाद यशस्वी जायसवाल का अब टी20 में डेब्यू हुआ है. टॉस के वक्त वेस्टइंडीज के कप्तान रौमैन पॉवेल ने टॉस जीत लिया और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. वही टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 2 बड़े बदलाव किया है. ईशान किशन को बाहर किया तो वही रवि बिश्नोई की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया है.

हार्दिक पांड्या ने दिया ये बयान

पीछा करने में कोई आपत्ति नहीं. जाहिर तौर पर सतह को देखकर बल्लेबाजी करना पसंद करूंगा। धीमी हो सकती है. जो है सो है। पूरन बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह बहुत सारी चीज़ें आज़माने के बजाय चीज़ों को सरल रखना चाहेंगे। दो बदलाव, यशस्वी ने डेब्यू किया, बिश्नोई की जगह कुलदीप आए। ईशान बाहर है.

यहाँ देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), रोवमैन पॉवेल (सी), शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज़, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय

ALSO READ:‘आईसीसी विश्वकप 2011 में मेरा चयन नही हुआ था.. मैंने फैसल किया पूरा विश्वकप नही देखूंगा’, रोहित शर्मा का छलका दर्द