IND vs WI odi

12 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी। जिसका पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 141 रनों से अपने नाम किया। वहीं दूसरा मुकाबला ड्रा रहा। ऐसे में टीम इंडिया ने इस टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया। वही टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा।

एकदिवसीय विश्व कप के लिए अहम है ये सीरीज

दरअसल इस साल एकदिवसीय विश्व कप खेला जाएगा ऐसे में भारतीय टीम के लिए ये वनडे सीरीज (IND vs WI) काफी अहम बताई जा रही है। वहीं वेस्टइंडीज टीम ने वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले में अपना खराब प्रदर्शन दिखाया जिसके कारण विंडीज टीम पहली बार वनडे वर्ल्ड कप के मुख्य टूर्नामेंट नहीं खेल पाएगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs WI) का पहला मुकाबला 27 जुलाई को बारबाडोस के मैदान पर खेला जाएगा। वही इसका दूसरा मुकाबला 29 जुलाई और तीसरा मुकाबला 1 अगस्त को खेला जाएगा।

IND vs WI वनडे सीरीज यहाँ बिलकुल फ्री लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबला भारतीय समय के अनुसार 7 बजे शुरू होगा। वही क्रिकेट फैंस भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाली वनडे सीरीज को डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकेंगे। इसी के साथ क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को जियो सिनेमा एप पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भी देख सकते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

भारतीय के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज स्क्वाड

शाई होप (कप्तान), रोवमन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कैरियाह, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमस।

ALSO READ:आयरलैंड दौर पर भारतीय टीम को मिला नया कप्तान! द्रविड़ नही ये दिग्गज बना नया कोच, बुमराह को मिली कप्तानी!